
जयपुर। राजस्थान में हरे पेड़ों की अवैध कटाई पर अब सख्त कार्रवाई होगी। वन विभाग ने नए नियम लागू करते हुए जुर्माने की राशि कई गुना बढ़ा दी है। राज्यपाल के आदेश पर वन मंत्रालय ने यह कड़ा कदम उठाया है ताकि राज्य में तेजी से हो रही पेड़ों की कटाई पर रोक लगाई जा सके।
राजस्थान में अब अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। वाहन के प्रकार के अनुसार जुर्माने की दरें इस प्रकार तय की गई हैं:
श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ शाखा नहर और संगीता माइनर जैसे इलाकों में अवैध रूप से पेड़ काटे जा रहे हैं। वन माफिया रातों-रात हरे-भरे पेड़ों को काटकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं। इस वजह से पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो रहा है, साथ ही वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास भी नष्ट हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें…हवाबाजी के चक्कर में फंस गए यूट्यूबर एलविश यादव,अब बढ़ गई मुश्किलें...
वन विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए स्पष्ट किया है कि अब जब्त की गई लकड़ियां किसी भी हाल में वापस नहीं दी जाएंगी। पहले नियमों के तहत जुर्माना भरने के बाद लकड़ियां लौटा दी जाती थीं, जिससे अवैध कटाई पर रोक लगाना मुश्किल हो जाता था। लेकिन अब यह नियम बदल दिया गया है, जिससे वन माफिया पर सख्त कार्रवाई करना संभव हो सकेगा।
राजस्थान सरकार के इस नए फैसले से हरे-भरे जंगलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। वन विभाग की नई नीति के तहत अवैध कटाई पर पूरी तरह से शिकंजा कसने की तैयारी कर ली गई है। अब यह देखना होगा कि इन नए नियमों से अवैध कटाई पर कितना प्रभाव पड़ता है।
यह भी पढ़ें…वेलेंटाइन डे पर सरहद पार मोहब्बत! पाकिस्तानी दुल्हनों को भा रहे भारतीय दूल्हे
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।