अजब-गजब: ड्राईविंग सीट पर बैठ गया ऊंट, चालक कार छोड़कर भागा, देखें मजेदार वीडियो

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से अजब - गजब खबर सामने आई है। शनिवार (8 जून) की देर रात ऐसा हादसा हुआ, जिसमें एक ऊंट जाकर कार में बैठ गया। उसे करीब दो घंटे के बाद निकाला जा सका।

Rajasthan camel got stuck in car: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से अजब - गजब खबर सामने आई है। शनिवार (8 जून) की देर रात ऐसा हादसा हुआ, जिसमें एक ऊंट जाकर कार में बैठ गया। उसे करीब दो घंटे के बाद निकाला जा सका। इस दौरान कार चला रहा चालक कार छोड़कर भाग गया। बाद में जब ऊंट को निकाला गया तब जाकर कार चालक अपनी टूटी कार लेकर रवाना हुआ। मामला हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे के भुकरका का गांव में रावतसर रास्ते पर हुआ। पुलिस और पशु अस्पताल की टीम काफी देर तक उसे बाहर निकालने की कोशिश करते रहे।

 

Latest Videos

 

दरअसल भगवान गांव का रहने वाला एक व्यापारी कल रात अपनी कार लेकर भगवान गांव की ओर जा रहा था। इस दौरान गांव के नजदीक सुनसान सड़क से गुजर रहा था। वहां पर रोड लाइट नहीं थी। आगे का रास्ता देखने के लिए राम कुमार ने अपनी कार की हैड लाइट हाई बीम पर की तो वहां सामने से आ रहा एक ऊंट बीदक गया और तेजी से यहां - वहां दौड़ने लगा। रामकुमार कुछ समझ पाते इससे पहले ही ऊंट कार पर ही कूद गया।

पशु चिकित्सकों और पुलिस ने ऊंट को निकाला बाहर

ऊंट सीधा आगे का शीशा तोड़ते हुए कार की अगली सीट पर फंस गया। गनीमत रही कि चालक रामकुमार कुछ देर पहले ही कार से उतरा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बाद में पशु चिकित्सकों और पुलिस ने मिलकर दो घंटे में ऊंट को बाहर निकाला। उसके बाद टूटी कार लेकर रामकुमार अपने घर चले गए। ऊंट को हल्की चोटें जरूर आई है। उसका इलाज किया गया।

ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी के तीसरी बाद शपथ लेने पहले ही पूर्व CM अशोक गहलोत ने रख दी ये बड़ी मांग, मच सकता है सियासी घमासान

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result