अजब-गजब: ड्राईविंग सीट पर बैठ गया ऊंट, चालक कार छोड़कर भागा, देखें मजेदार वीडियो

Published : Jun 09, 2024, 12:48 PM ISTUpdated : Jun 09, 2024, 12:53 PM IST
Rajasthan camel got stuck

सार

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से अजब - गजब खबर सामने आई है। शनिवार (8 जून) की देर रात ऐसा हादसा हुआ, जिसमें एक ऊंट जाकर कार में बैठ गया। उसे करीब दो घंटे के बाद निकाला जा सका।

Rajasthan camel got stuck in car: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से अजब - गजब खबर सामने आई है। शनिवार (8 जून) की देर रात ऐसा हादसा हुआ, जिसमें एक ऊंट जाकर कार में बैठ गया। उसे करीब दो घंटे के बाद निकाला जा सका। इस दौरान कार चला रहा चालक कार छोड़कर भाग गया। बाद में जब ऊंट को निकाला गया तब जाकर कार चालक अपनी टूटी कार लेकर रवाना हुआ। मामला हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे के भुकरका का गांव में रावतसर रास्ते पर हुआ। पुलिस और पशु अस्पताल की टीम काफी देर तक उसे बाहर निकालने की कोशिश करते रहे।

 

 

दरअसल भगवान गांव का रहने वाला एक व्यापारी कल रात अपनी कार लेकर भगवान गांव की ओर जा रहा था। इस दौरान गांव के नजदीक सुनसान सड़क से गुजर रहा था। वहां पर रोड लाइट नहीं थी। आगे का रास्ता देखने के लिए राम कुमार ने अपनी कार की हैड लाइट हाई बीम पर की तो वहां सामने से आ रहा एक ऊंट बीदक गया और तेजी से यहां - वहां दौड़ने लगा। रामकुमार कुछ समझ पाते इससे पहले ही ऊंट कार पर ही कूद गया।

पशु चिकित्सकों और पुलिस ने ऊंट को निकाला बाहर

ऊंट सीधा आगे का शीशा तोड़ते हुए कार की अगली सीट पर फंस गया। गनीमत रही कि चालक रामकुमार कुछ देर पहले ही कार से उतरा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बाद में पशु चिकित्सकों और पुलिस ने मिलकर दो घंटे में ऊंट को बाहर निकाला। उसके बाद टूटी कार लेकर रामकुमार अपने घर चले गए। ऊंट को हल्की चोटें जरूर आई है। उसका इलाज किया गया।

ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी के तीसरी बाद शपथ लेने पहले ही पूर्व CM अशोक गहलोत ने रख दी ये बड़ी मांग, मच सकता है सियासी घमासान

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी