
Rajasthan rain alert: राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और इसके साथ ही भारी बारिश का कहर भी शुरू हो चुका है। शनिवार सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के 29 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के इस नए दौर के चलते आम जनजीवन प्रभावित होने के पूरे आसार हैं।
मानसून ट्रैफ लाइन अब गंगानगर के उत्तरी हिस्सों से गुजर रही है, जिसके चलते राजधानी जयपुर सहित दौसा, टोंक, सीकर, कोटा, अलवर और सवाई माधोपुर में बारिश दर्ज की गई। जयपुर में सुबह 4 बजे से 8 बजे तक हल्की फुहारें देखने को मिलीं, जबकि दौसा के सिकराय में सबसे ज्यादा 132 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
पिछले 24 घंटे में हुई बारिश में दौसा, करौली, झुंझुनूं, अलवर, बांसवाड़ा और जयपुर शामिल रहे। बारिश के प्रमुख आंकड़े इस प्रकार हैं:
यह भी पढ़ें: Udaipur Files : आखिर उदयपुर फाइल्स फिल्म में ऐसा क्या, जिसके सच से पूरे देश में मचा है हड़कंप
जहां एक ओर भारी बारिश का दौर जारी है, वहीं राजस्थान के कुछ हिस्सों में अब भी तापमान ऊंचा बना हुआ है। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3–4 दिन तेज हवाएं और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: अब बिना आधार नंबर नहीं मिलेगा 'हर घर जल', 15 अगस्त तक पूरी होंगी सभी योजनाएं
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।