Rajasthan Weather Update: अगले 5 दिन अलवर, कोटा, सवाई माधोपुर समेत 29 जिलों में मूसलधार बारिश की चेतावनी

Published : Jul 07, 2025, 07:09 PM IST
rajasthan heavy rain alert orange yellow warning july 2025

सार

weather update Rajasthan: राजस्थान में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी। दौसा में सबसे ज़्यादा बारिश दर्ज।

Rajasthan rain alert: राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और इसके साथ ही भारी बारिश का कहर भी शुरू हो चुका है। शनिवार सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के 29 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के इस नए दौर के चलते आम जनजीवन प्रभावित होने के पूरे आसार हैं।

गंगानगर के पास ट्रैफ लाइन, जयपुर में सुबह हल्की बारिश

मानसून ट्रैफ लाइन अब गंगानगर के उत्तरी हिस्सों से गुजर रही है, जिसके चलते राजधानी जयपुर सहित दौसा, टोंक, सीकर, कोटा, अलवर और सवाई माधोपुर में बारिश दर्ज की गई। जयपुर में सुबह 4 बजे से 8 बजे तक हल्की फुहारें देखने को मिलीं, जबकि दौसा के सिकराय में सबसे ज्यादा 132 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश में दौसा, करौली, झुंझुनूं, अलवर, बांसवाड़ा और जयपुर शामिल रहे। बारिश के प्रमुख आंकड़े इस प्रकार हैं:

  1. सिकराय (दौसा) – 13 सेमी 
  2. राजगढ़ (अलवर) – 13 सेमी 
  3. टोडाभीम (करौली) – 12 सेमी 
  4. महवा (दौसा) – 11 सेमी 
  5. उदयपुरवाटी (झुंझुनूं) – 9 सेमी 
  6. विराटनगर (जयपुर) – 7 सेमी

यह भी पढ़ें: Udaipur Files : आखिर उदयपुर फाइल्स फिल्म में ऐसा क्या, जिसके सच से पूरे देश में मचा है हड़कंप

7 जुलाई से 11 जुलाई तक भारी बारिश का शेड्यूल

7 जुलाई

  • ऑरेंज अलर्ट: अलवर, झुंझुनूं 
  • येलो अलर्ट: जयपुर, कोटा, सीकर, टोंक, सवाई माधोपुर समेत 27 जिले

8 जुलाई

  • ऑरेंज अलर्ट: कोटा, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, धौलपुर
  • येलो अलर्ट: अलवर, दौसा, जयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा सहित अन्य जिले

9 जुलाई

  • ऑरेंज अलर्ट: कोटा, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, धौलपुर, झालावाड़
  • येलो अलर्ट: 28 जिलों में

10 जुलाई

  • ऑरेंज अलर्ट: सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर
  • येलो अलर्ट: जयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, बीकानेर सहित अन्य जिलों में

11 जुलाई

  • येलो अलर्ट: पूरे प्रदेश के लगभग सभी जिले

राज्य में तापमान और मौसम की स्थिति

जहां एक ओर भारी बारिश का दौर जारी है, वहीं राजस्थान के कुछ हिस्सों में अब भी तापमान ऊंचा बना हुआ है। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3–4 दिन तेज हवाएं और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।

किसानों और आम लोगों के लिए अलर्ट

  • किसानों को सलाह दी गई है कि फसल सुरक्षा के उपाय करें 
  • बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए खुले में न रहें 
  • स्कूल-कॉलेजों और बस सेवाओं पर असर पड़ सकता है 
  • प्रशासन ने NDRF और SDRF टीमों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं

यह भी पढ़ें: अब बिना आधार नंबर नहीं मिलेगा 'हर घर जल', 15 अगस्त तक पूरी होंगी सभी योजनाएं

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी