
Jaguar Plane Crash Churu : राजस्थान के चूरू जिले में मंगलवार सुबह हुआ भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट हादसा अब तक के सबसे भीषण सैन्य हादसों में गिना जा रहा है। यह हादसा हाल ही में अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश से भी ज्यादा खतरनाक और भयावह रहा। चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र स्थित भानुदा गांव के पास हुए इस हादसे में पायलट और को-पायलट दोनों की मौत हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान तेज आवाज के साथ जमीन से टकराया और कुछ ही पलों में उसमें आग लग गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जमीन में बड़ा गड्ढा बन गया और पूरा विमान जलकर राख हो गया। शवों की हालत इतनी खराब है कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। पायलट और को-पायलट के शव आधा किलोमीटर तक फैले इलाके से टुकड़ों में बटोरे जा रहे हैं।
राजलदेसर थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद वायुसेना, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और फोरेंसिक जांच जारी है। बताया जा रहा है कि यह एक ट्रेनिंग मिशन पर उड़ान भर रहा विमान था, जो श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ एयरबेस से रवाना हुआ था। उड़ान के कुछ ही समय बाद तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हो गया।
गौरतलब है कि जगुआर फाइटर जेट एक सुपरसोनिक ग्राउंड अटैक विमान है, जिसकी रफ्तार 1700 किमी/घंटा तक होती है। भारतीय वायुसेना इसका उपयोग स्ट्राइक मिशन, एंटी-शिप ऑपरेशन और रडार सिस्टम को नष्ट करने जैसे मिशनों में करती है। फिलहाल, वायुसेना की विशेष टीम दुर्घटना की जांच में जुटी है। हादसे के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो इसकी भयावहता को बयां कर रही हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।