फ्री स्कीम बना राजस्थान के लिए सिर दर्द ,पिछले साल लिया इतना कर्ज कि कैलकुलेटर हो जाए फेल

Published : Jun 14, 2024, 05:30 PM ISTUpdated : Jun 14, 2024, 05:31 PM IST
rajashthan debt

सार

कर्ज लो और घी पीयो , चुकाना कैसे हैं बाद में देखा जाएगा यही हाल फिलहाल देश के अधिकतर राज्यों का हो रहा है। इस मामले में राजस्थान (Rajasthan) देश के टॉप 3 सबसे ज्यादा कर्ज लेने वालों में शामिल है।

Rajasthan top borrowers in Country: कर्ज लो और घी पीयो , चुकाना कैसे हैं बाद में देखा जाएगा यही हाल फिलहाल देश के अधिकतर राज्यों का हो रहा है। इस मामले में राजस्थान (Rajasthan) देश के टॉप 3 सबसे ज्यादा कर्ज लेने वालों में शामिल है। आरबीआई (RBI) ने हाल ही एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में देश के तमाम कर्जदार राज्यों की लिस्ट जारी की गई है। पिछले साल कर्ज लेने के मामले में राजस्थान, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाद दूसरे नंबर पर रहा है। साल 2023-24 में राजस्थान ने 49718 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है ।

इससे पिछले साल इसकी संख्या 30110 करोड़ रुपए थी। मुफ्त योजनाओं के नाम पर राजस्थान में कर्ज बढ़ता जा रहा है और सरकार कोई बड़ा एक्शन नहीं ले रही है।राजस्थान , उत्तर प्रदेश के अलावा कुछ राज्य ऐसे भी हैं ‌ जिन्होंने कर्ज लेने की बजाय कर्ज चुकाया है।इनमें झारखंड ने पिछले साल ढाई हजार करोड़ रुपये कर्ज वापस लौट आया है ।

ये भी पढ़ें: चॉकलेट खाने वाले बच्चों के लिए अलर्ट करने वाली खबर, नकली सामानों का इस्तेमाल कर किया जा रहा था तैयार, स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया भंडाफोड़

राजस्थान में सब्सिडी सबसे ज्यादा महंगी

राजस्थान में वर्तमान में बिजली के लिए दी जाने वाली सब्सिडी सरकार को सबसे ज्यादा महंगी पड़ रही है।  इसे बंद करने को लेकर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा पिछले साल अशोक गहलोत ने राजस्थान में 17 नए जिले बनाए थे,  उनके गठन को लेकर भी मोटा पैसा खर्च किया गया है। यही कारण है नए जिले का रिव्यू करने के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:कोटा में 18 साल की लड़की से गैंगरेप, रोते रोते लड़की ने खुद को जिंदा जलाया, मौत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची