जयपुर की हवामहल सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एक देश एक कानून होना चाहिए। अब 4 बेगम और 36 बच्चे नहीं चलेंगे।
जयपुर. राजस्थान में बीजेपी के फायर ब्रांड कहे जाने वाले और हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जयपुर की हवा महल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर समुदाय विशेष पर बड़ा निशान साधा है। बालमुकुंद आचार्य ने बयान देते हुए कहा है देश में चार बेगम और 36 बच्चे गलत है।
विधायकों की तीन पत्नियां
आचार्य ने कहा कि हमारे राजस्थान की विधानसभा में भी कई ऐसे विधायक हैं। जिनकी तीन पत्नी हैं। देश में एक देश एक कानून जल्दी लागू होना चाहिए। इसके साथ ही राजस्थान में भी जनसंख्या नियंत्रण का कानून लागू होना चाहिए।
जनसंख्या वृद्धि को लेकर बोले
बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जनसंख्या में जो लगातार वृद्धि हो रही है वह एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। ऐसे में यहां अनुपात भी बिगड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां का एक वर्ग इस काम में लगा है 4 बेगम और 36 बच्चे हो जाए। जो सबके लिए गलत है। कानून तो सबके लिए एक जैसा ही होता है।
एक देश एक कानून
बालमुकुंद आचार्य ने बयान में कहा कि देश की समृद्धि और विकास में सब का अधिकार बराबर है। तो फिर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। मैं कई सालों से एक देश एक कानून को लेकर निरंतर मांग उठा रहा हूं। कश्मीर को लेकर आचार्य ने कहा कि पहले जब हम वहां जाते थे तो कहते थे कि हम भारत से आए हैं। लेकिन आज धारा 370 भी हट चुकी है।
यह भी पढ़ें : 'हमें भी अपनी सेवा पानी का मौका दो, एक रात रूकने का क्या लोगी', जयपुर एयरपोर्ट की कहानी, क्रू मेंबर की जुबानी
सुर्खियों में बालमुकुंदाचार्य
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बालमुकुंद आचार्य सुर्खियों में आए हो। इससे पहले भी वह अपने विधानसभा क्षेत्र में मीट की दुकानों को बंद करवाने, देर रात थाने में पहुंचकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने जैसे कई काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : आगरा में अजीब डिमांडः लिपिस्टिक की वजह से खड़ी हो गई पति-पत्नी के बीच दीवार