''अब 4 बेगम-36 बच्चे नहीं चलेंगे...'' BJP विधायक बालमुकुंदाचार्य का विवादित बयान

जयपुर की हवामहल सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एक देश एक कानून होना चाहिए। अब 4 बेगम और 36 बच्चे नहीं चलेंगे।

 

subodh kumar | Published : Jul 16, 2024 10:50 AM IST / Updated: Jul 16 2024, 07:21 PM IST

जयपुर. राजस्थान में बीजेपी के फायर ब्रांड कहे जाने वाले और हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जयपुर की हवा महल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर समुदाय विशेष पर बड़ा निशान साधा है। बालमुकुंद आचार्य ने बयान देते हुए कहा है देश में चार बेगम और 36 बच्चे गलत है।

विधायकों की तीन पत्नियां

Latest Videos

आचार्य ने कहा कि हमारे राजस्थान की विधानसभा में भी कई ऐसे विधायक हैं। जिनकी तीन पत्नी हैं। देश में एक देश एक कानून जल्दी लागू होना चाहिए। इसके साथ ही राजस्थान में भी जनसंख्या नियंत्रण का कानून लागू होना चाहिए।

जनसंख्या वृद्धि को लेकर बोले

बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जनसंख्या में जो लगातार वृद्धि हो रही है वह एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। ऐसे में यहां अनुपात भी बिगड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां का एक वर्ग इस काम में लगा है 4 बेगम और 36 बच्चे हो जाए। जो सबके लिए गलत है। कानून तो सबके लिए एक जैसा ही होता है।

एक देश एक कानून

बालमुकुंद आचार्य ने बयान में कहा कि देश की समृद्धि और विकास में सब का अधिकार बराबर है। तो फिर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। मैं कई सालों से एक देश एक कानून को लेकर निरंतर मांग उठा रहा हूं। कश्मीर को लेकर आचार्य ने कहा कि पहले जब हम वहां जाते थे तो कहते थे कि हम भारत से आए हैं। लेकिन आज धारा 370 भी हट चुकी है।

यह भी पढ़ें : 'हमें भी अपनी सेवा पानी का मौका दो, एक रात रूकने का क्या लोगी', जयपुर एयरपोर्ट की कहानी, क्रू मेंबर की जुबानी

सुर्खियों में बालमुकुंदाचार्य

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बालमुकुंद आचार्य सुर्खियों में आए हो। इससे पहले भी वह अपने विधानसभा क्षेत्र में मीट की दुकानों को बंद करवाने, देर रात थाने में पहुंचकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने जैसे कई काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : आगरा में अजीब डिमांडः लिपिस्टिक की वजह से खड़ी हो गई पति-पत्नी के बीच दीवार

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.