
Rajasthan Weather Today 22 December: पूरा उत्तर-पश्चिम भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है। पंजाब-दिल्ली से सटे राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर के चलते पारा काफी नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 19 से 22 दिसंबर के बीच वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से बादल छाए रहेंगे और तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इससे लोगों को शीतलहर में कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर के अलावा पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में एक लो प्रेशर एरिया डेवलप होने की वजह से 23 दिसंबर के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। दरअसल, सिस्टम के कमजोर पड़ने के बाद मौसम साफ होगा, जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी। 24 दिसंबर से उत्तर की ओर से आने वाली हवाएं शीतलहर का अहसास कराएंगी, जिससे तापमान 2 से 3 डिग्री नीचे आएगा।
22 दिसंबर को राजधानी जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम 11 डिग्री के आसपास रह सकता है। इस दौरान शहर में 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मंद-मंद हवा चलती रहेगी। सोमवार को धूप खिली रहेगी। 21 दिसंबर को जयपुर शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 197 है, जो अनहेल्दी की श्रेणी में आता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।