14 February को इस जिले सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें क्या है वजह

Published : Feb 13, 2025, 01:20 PM IST
Public holiday on february

सार

Holiday Announced On 14th February: राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के खाली पदों के लिए 14 फरवरी को उपचुनाव होने वाले हैं। मतदान की वजह से सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

Holiday Announced On 14th February: पंचायती राज संस्थाओं के खाली पदों पर 14 फरवरी को उपचुनाव होंगे। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार चुनाव वाले दिन निर्वाचन क्षेत्रों में कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

जालोर में 14 फरवरी को मतदान की वजह से रहेगा अवकाश

जालोर जिले में पंचायत समिति सदस्य पद और सरपंच पद के लिए 14 फरवरी को उपचुनाव होंगे। चितलवाना पंचायत समिति के अंतर्गत जानवी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 1 से 11, केसूरी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 1 से 9, खासरवी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 5 से 9, और सूंथड़ी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 6 से 9 में मतदान संपन्न होगा। इसके अलावा, बागोड़ा पंचायत समिति की लाखनी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए संपूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र में मतदान होगा।  

यह भी पढ़ें: सुसाइड वाले कोटा का कमाल: JEE मेन्स में 5 छात्रों ने 100 % हासिल कर रचा इतिहास

नागौर जिले में 14 फरवरी को रहेगा ड्राई डे

उपचुनाव के कारण नागौर जिले में 14 फरवरी को ड्राई डे रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट अरुण कुमार पुरोहित ने आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शराब की दुकानें बंद रहेंगी। निर्वाचन क्षेत्र और इसके आसपास 5 किलोमीटर के दायरे में 12 फरवरी की शाम 5 बजे से लेकर 14 फरवरी को मतगणना समाप्त होने तक शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह निर्णय चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया