खाटू श्याम का दर्शन करना हुआ अब और भी आसान, सरकार के बड़े प्रोजेक्ट के शुरू होने से होगा फायदा

राजस्थान में खाटू श्याम का दर्शन करना हुआ अब और भी आसान, सरकार के बड़े प्रोजेक्ट के शुरू होने से होगा फायदा।

sourav kumar | Published : Jul 6, 2024 9:24 AM IST / Updated: Jul 06 2024, 05:10 PM IST
19
राजस्थान के सीकर जिला

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी के देश ही नहीं दुनियाभर में करोड़ों भक्त हैं।

29
खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए दुनियाभर से आते

हर साल करीब डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा लोग बाबा के दर्शन के लिए दुनियाभर से आते हैं।

39
राजस्थान में खाटू श्याम

देश के किसी भी हिस्से से बाबा तक पहुंचने के लिए सड़कों का पूरा जाल बिछा हुआ है।

49
राजस्थान में खाटू श्याम

राजस्थान में खाटू श्याम के दर्शन के लिए अब सड़कों के जाल के साथ ही रेलवे भी पटरियों का पूरा जाल बिछा रहा है।

59
खाटू श्याम जी के साथ ही सालासर बालाजी के भी दर्शन

इसकी मदद से एक साथ में खाटू श्याम जी के साथ ही सालासर बालाजी के भी दर्शन किए जा सकेंगे।

69
राजस्थान में 800 किलोमीटर से भी लंबी रेलवे लाइनें

दरअसल रेलवे राजस्थान में 800 किलोमीटर से भी लंबी रेलवे लाइनें बिछाने की तैयारी कर रहा है। इसमें कई बड़े शहर आपस में सीधे कनेक्ट हो जांएगे, इस काम में खाटू श्याम जी का भी ध्यान रखा गया है।

79
खाटू श्याम जी और सालासर बालाजीम

खाटू श्याम जी और सालासर बालाजीम दोनो सीकर में ही हैं, लेकिन दूसरी ज्यादा है। अब दोनो जगहों के साथ ही राजस्थान में पचास से ज्यादा जगहों को रेल लाइनों से जोड़ा जाना है।

89
रेलवे का खाटू श्याम से जुड़े प्रोजेक्ट के बारे में बयान

रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकरण का कहना है कि सर्वे का काम शुरू किया जा रहा है, जल्द ही ये काम पूरे होंगे।

99
खाटू श्याम जी का दरबार

खाटू श्याम जी का दरबार और सालासार धाम एक साथ जुड़ने से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos