कथावाचक जयाकिशोरी का जानें असली नाम, क्या पुकारते हैं उनके पिता, राजस्थान से है खास नाता

Published : Jul 06, 2024, 12:51 PM IST

आज हम आपको बताएंगे कथावाचक जया किशोरी के उस नाम के बारे में जिस नाम से उनके पिता पुकारते हैं। राजस्थान से भी है उनका खास नाता। 

PREV
18
जया किशोरी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं

भारत देश में जया किशोरी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग चाहे कोई भी हो उन्होंने इनके भजन जरूर सुने होंगे। हाल ही में राजधानी जयपुर में भी उन्होंने कथावाचन कार्यक्रम किया।

28
सोशल मीडिया पर जया किशोरी एक्टिव

सोशल मीडिया पर भी जया किशोरी काफी एक्टिव रहती है। जो अपने मोटिवेशनल मैसेज या स्पीच लोगों तक सोशल मीडिया के जरिए पहुंचाती है।

38
जया किशोरी के पिता किस नाम से पुकारते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जया किशोरी के पिता उन्हें जग्गू नाम से पुकारते हैं। इतना ही नहीं घर के ज्यादातर सदस्य जया किशोरी को इसी नाम से बुलाते हैं।

48
जया किशोरी कोलकाता की नहीं बल्कि राजस्थान की है

कई बार सोशल मीडिया पर खबरें भी आती है कि जया किशोरी कोलकाता की है। लेकिन आपको बता दे कि जया किशोरी कोलकाता की नहीं बल्कि राजस्थान की है।

58
राजस्थान के सुजानगढ़ से ताल्लुक

यह राजस्थान के सुजानगढ़ से ताल्लुक रखती है। यहां जया किशोरी अपने दादा-दादी के पास रहती क्योंकि उनके माता और पिता काम के सिलसिले में बाहर रहते थे।

68
जया किशोरी की कथा की शुरुआत

दादी जया किशोरी को हमेशा भजन और भगवान की कथाएं सुनाती थी। ऐसे माहौल के बीच जया किशोरी की परवरिश हुई तो उसने भी भक्ति करना शुरू कर दिया।

78
जया किशोरी की कथाएं

छोटी सी उम्र में ही उन्हें ज्यादातर कथाएं याद हो गई। इसके बाद क्या था उन्होंने कथावाचक करना शुरू कर दिया।

88
पढ़ाई के मामले में आगे जया किशोरी

आज कथावाचक के अलावा पढ़ाई के मामले में भी जया किशोरी काफी आगे है। यह राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में एक यूथ आइकॉन बन चुकी है।

Recommended Stories