देशभक्ति जगाने हरियाणा की इस छोरी ने छोड़ दी सरकारी नौकरी, 8 साल में घूम डाला आधा देश-देखें PHOTOS

हमारा देश भारत और यहां के रहने वाले लोग अपने देशभक्ति के लिए जाने जाते हैं। इसका उदाहरण भारत की आजादी है, जब लोगों ने मुल्क को आजाद करने के लिए अपनी जान न्योछावर कर दिए।

 

sourav kumar | Published : Jul 5, 2024 5:35 AM IST / Updated: Jul 05 2024, 12:07 PM IST
19
देशभक्ति का जुनून

देशभक्ति का जुनून एक बार जिस पर चढ़ गया तो फिर जिंदगी भर उतरता नहीं। फिर चाहे देश भक्ति के लिए उस शख्स को कुछ भी करना पड़े।

29
हरियाणा की रहने वाली रोनी रोमन

आज बात राजस्थान के पड़ोसी राज्य हरियाणा की रहने वाली रोनी रोमन की। जो केवल 25 साल की है लेकिन पिछले 8 साल से देश के आधे हिस्सा का भ्रमण कर चुकी है।

39
राजस्थान की राजधानी जयपुर

इन दिनों यह राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों में देशभक्ति जगाने का काम कर रही है। सोशल मीडिया पर भी यह काफी फेमस है।

49
हरियाणा पुलिस में सरकारी नौकरी

रोनी रोमन ने 8 साल पहले परीक्षा पास करके हरियाणा पुलिस में अपनी जगह बनाई। अगर वो सरकारी नौकरी करती तो वह लोगों में देशभक्ति जगाने का काम नहीं कर पाती।

59
देशभक्ति जागने की चाह

देशभक्ति जागने की चाह में रोनी ने नौकरी छोड़ दी और लगातार घूमना शुरू कर दिया। इनका भाई रोहित जो पढ़ाई करता था वह भी पढ़ाई छोड़कर उनके साथ हो गया।

69
हरियाणा की लड़की

हरियाणा की लड़की 8 सालों से लगातार अपने भाई के साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमकर लोगों को देशभक्ति के तराने और किस्से सुनाने का काम करते हैं।

79
देश की आजादी के लिए लड़ने वाले जांबाज लोग

रोनी कहती है कि उसे देशभक्ति और देश की आजादी के लिए लड़ने वाले जांबाज लोगों के बारे में पढ़ना काफी अच्छा लगता है।

89
देशभक्ति का बखान

रोनी अब तक करीब 1000 से ज्यादा ऐसी किताब पढ़ चुकी है। जिनमें देशभक्ति का बखान हो या फिर देशभक्ति के लिए लड़ने वाले लोगों के किस्से हो।

99
पूरे देश में देशभक्ति जगाने का काम

रोनी रहती है कि उनका एक ही सपना है कि वह पूरे देश में देशभक्ति जगाने का काम पूरी तरह से कर सके।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos