27 लाख का कर्जा, पांच सौ रूपए पेंशन, वक्त के पहले पिता ने छोड़ी दुनिया, लेकिन ऑटो चालक की बेटी ने निभाया अपना वादा

राजस्थान (Rajasthan) की प्रेरणा की कहानी वास्तव में प्रेरणा देने वाली है। पिता की मौत के बाद भी उनसे किए गए वादे को निभाने के लिए बेटी ने जी जान झोंक दी और जब तक डॉक्टर नहीं बन गई।

sourav kumar | Published : Jun 16, 2024 7:16 AM IST

Rajasthan Kota Auto driver daughter Clear neet exam: राजस्थान (Rajasthan) की प्रेरणा की कहानी वास्तव में प्रेरणा देने वाली है। पिता की मौत के बाद भी उनसे किए गए वादे को निभाने के लिए बेटी ने जी जान झोंक दी और जब तक डॉक्टर नहीं बन गई, तक तक मेहनत जारी रखी। ईमानदारी से की गई मेहनत का परिणाम अब परिवार को सुकून दे रहा है। ऑटो चलाने वाले पिता (Auto driver daughter) तो इस दुनिया में नहीं है लेकिन बेटी के कारनामे ने उन्हें अमर कर दिया है। दरअसल इन दिनों पूरे देश में नीट परीक्षा का मामला तूल पकड़े हुए है। परीक्षा को रद्द करवाने की मांग की जा रही है। लेकिन इसी बीच राजस्थान का कोटा (Kota) शहर आज फादर्स डे (Father's Day) पर काफी सुर्खियों में है। यहां की रहने वाली प्रेरणा और उनकी मां माया कंवर की कहानी को हर कोई याद कर रहा है

प्रेरणा सिंह मूल रूप से कोटा शहर की रहने वाली है। जिसके पिता की मौत हो गई। पिता की मौत होने के दौरान परिवार पर 27 लाख रुपए का कर्ज हो चुका था। मां माया कंवर को हर महीने केवल 500 रुपए की पेंशन मिलती थी। यह पैसे भी घर खर्चे में चले जाते। ऐसे में लोन के पैसे कैसे चुकाए। लोन के पैसे नहीं चुके तो घर भी नीलाम हो गया। इसके बाद परिवार के सामने एक बार तो संकट खड़ा हो गया लेकिन प्रेरणा ने बिल्कुल भी हार नहीं मानी। और लगातार अपनी मेहनत में लगी रही। घर में रहकर ही उसने रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई की। जिसका नतीजा निकला कि पहले प्रयास में ही वह अच्छे नंबरों से पास हुई।

Latest Videos

मां की वजह से हासिल किया मुकाम

प्रेरणा बताती है कि अगर उनकी मां साथ नहीं देती तो वह जीवन में कुछ नहीं कर पाती। परिवार में ऐसी हालत होने के बाद भी मां ने हमेशा साथ दिया और उसी के चलते आज मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं। इन्होंने साल 2022 में नीट का एग्जाम पास किया। जिसमें इन्हें 720 में से 686 अंक मिले थे। इन्होंने 1033 वीं रैंक ऑल इंडिया लेवल पर हासिल की थी। भले ही इनका रिजल्ट 2 साल पहले का हो लेकिन उनके संघर्ष की कहानी आज भी लोगों को याद है।

ये भी पढ़ें: 1 मां ने निभाया पिता का फर्ज, मजबूत इरादों के दम पर बेटी के सपने को किया पूरा, पढ़ें संघर्ष की कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts