कोटा में फिर सुसाइड: पंखा नहीं मिला तो रोशन दान से लटका JEE का छात्र, बिहार से आया था

Published : Jun 16, 2024, 12:00 PM IST
JEE student commits suicide

सार

शिक्षा नगरी कोटा लगातार आ रही मौतों की खबरें से सुसाइड सिटी बनता जा रहा है। अभी साल 2024 पूरा भी नहीं बीता है और 11 छात्रों ने सुसाइड कर लिया। पढ़ाई के प्रेशर या दूसरी वजह से NEET और JEE के स्टूडेंट इतना बड़ा कदम उठा ले रहे हैं।

जयपुर. कोचिंग सिटी कोटा में सुसाइड थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सरकार, पुलिस, प्रशासन, कोचिंग वाले, पीजी वाले, परिजन, दोस्त....... सब मिलकर प्रयास कर रहे हैं लेकिन बच्चों के जान देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले साल एक ही साल में करीब 25 बच्चों ने जान दी थी। इस साल यह आंकड़ा 11 तक पहुंच चुका है। शनिवार रात जेईई की तैयारी करने वाले बिहार के आयुष ने जान दे दी। कमरे में पंखे से लटक नहीं सका तो रोशनदान से झूल गया और प्राण त्याग दिए। उसके पास से सुसाइड नोट या अन्य जानकारी तलाशी जा रही है।

बिहार से पिता ने पढ़ने भेजा था कोटा

आयुष सिर्फ 17 साल का था और बिहार के मोतीहारी से पढ़ने के लिए आया था। वह महावीर नगर थाना इलाके में सम्राट चौक क्षेत्र में एक पीजी में रह रहा था। कल रात करीब दस बजे के आसपास उसने कमरा नहीं खोला तो पीजी संचालक को सूचना दी गई। उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। कमरा खोलकर जब लोग अंदर गए तो वह रोशन दान से लटका हुआ मिला।

पिता बोले-वो पढ़ने में होशियार था, फिर क्यों मौत के गले लगाया

कल रात ही इसकी जानकारी पुलिस ने उसके पिता को दे दी है। पिता आज कोटा पहुंच रहे हैं। पिता ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ाई में होशियार था, उसने जान क्यों दे दी, यह समझ के परे हैं। फिलहाल उसका रूम सीज कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पुलिस फिर से जांच पड़ताल करेगी।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी