गंगा दशहरा पर बड़े भाई ने किया जागरण, इधर छोटे भाई-पत्नी और साली की हो गई मौत

रविवार को आज एक तरफ गंगा दशहरा मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लोग फादर्स डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं। लेकिन राजस्थान से एक दुखद खबर है, जहां गंगा दशहरा के जागरण में आ रहे तीन लोगों की मौत हो गई, एक पिता दो बच्चों को आज अनाथ कर गया।

चित्तौड़गढ़. मोहन लाल, उनकी पत्नी ललिता और गुजरात से राजस्थान आई साली.. जयश्री, तीनों की मौत इस तरह से हुई की कोई सोच भी नहीं सकता। गंगादशहरा से एक दिन पहले बड़े भाई ने घर के नजदीक ही मंदिर में जागरण किया था, लेकिन किसी पता था कि जागरण में ही मौत आ जाएगी। मामला चित्तौडगढ़ जिले के निम्बाहेड़ा थाना इलाके का है।

बांद्रा एक्सप्रेस से कुलचने के कारण मौत

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि निम्बाहेड़ा क्षेत्र में रहने वाले मोहन लाल धोबी, उसकी पत्नी ललिता और साली जय श्री की बांद्रा एक्सप्रेस से कुलचने के कारण मौत हो गई। दरअसल, मोहन लाल के बड़े भाई ने घर के नजदीक ही हनुमान मंदिर के पास भैरव जी के थान पर जागरण रखा था। इस जागरण में शामिल होने के लिए मोहन लाल और उसका परिवार जा रहा था।

मंदिर जाने से पहले ही आ गई मौत

मंदिर जाने से पहले रेलवे ट्रेक आता था। लेकिन उस ओर जाने के लिए अंडरपास बना हुआ था और लोग वहीं से आते जाते थे। मंदिर... पटरियों के नजदीक ही होने के कारण मोहन लाल और उसका परिवार रेलवे ट्रेक को पार कर मंदिर की ओर जा रहा था। उसने अंडरपास यूज नहीं किया। डीजे पर तेज भजन बज रहे थे और उधर से बांद्रा एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन की आवाज तीनों को ही सुनाई नहीं दी। लेकिन दूसरी ओर से परिवार के लोग उनको बचाने के लिए चीख - चिल्ला रहे थे। जब तक उन लोगों को कुछ सुनाई देता, तब तक ट्रेन तीनों को रौंदते हुए निकल गई।

पिता दिवस पर बच्चों को अनाथ कर गए

पुलिस ने बताया कि तीनों के शव पटरियों पर बिखर गए। जयश्री जो कि अहमदाबाद की रहने वाली है, वह दो दिन पहले ही अपनी बड़ी बहन से मिलने के लिए निम्बाहेड़ा आई थी। उसके बाद अपने जीजी और जीजा के साथ वह भी जागरण में जा रही थी। मोहन लाल के दो बेटे और दो बेटी हैं। एक बेटी की शादी हो सकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun