पत्नी ने बेटा नहीं जन्मा तो जल्लाद बन गया पति, दे डाली रोंगटे खड़े करने वाली सजा

Published : Jun 15, 2024, 06:55 PM IST
Dholpur News

सार

भारत की बेटियां चांद से लेकर सेना की बॉर्डर पर अपना लोहा मनवा रही हैं। हर तरफ उनके परचम की तारीफ हो रही है। लेकिन आज भी कुछ लोग बेटा और बेटियों में भेदभाव करते हैं। राजस्थान से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां बेटी जन्म होने पर पति हैवान बन गया।

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले में रहने वाली कविता नाम की महिला ने बेटा पैदा नहीं किया तो उसके पति और ससुराल वाले जल्लाद बन गए। बहु को इतना पीटा की 2 महीने तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद भी उसकी जान चली गई। उसने तीन बेटियों को जन्म दिया था और ससुराल वाले उसे लगातार बेटा चाह रहे थे । कविता के पिता ने अब पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है । पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

शादी के 1 साल बाद ही बेटी को दिया जन्म

मामले की जांच पड़ताल कर रही कोलारी थाना पुलिस ने बताया कि कोलारी क्षेत्र में रहने वाली कविता की शादी आगरा के फतेहाबाद निवासी पप्पू से 6 साल पहले हुई थी । कविता के पिता कैलाश ने पुलिस को बताया शादी के 1 साल बाद ही कविता ने बेटी को जन्म दिया । ससुराल वालों के प्रताड़ना इस समय से शुरू हो गई । उसके बाद दूसरे और चौथे साल में फिर से दो बेटियों का जन्म हुआ । उसके बाद तो कविता के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।‌ उसकी जेठानी , सास और पति आए दिन मारपीट करते और बेटियों के परवरिश के लिए कविता के पिता से पैसा मांगते ।

इतना पीटा गया कि शरीर की सारी हड्डियां टूट गईं

कैलाश ने पुलिस को बताया कि करीब 2 महीने पहले बेटी को इतना पीटा की वह बेहोश हो गई । उसके बाद फोन कर दिया।‌ बेटी को लेने पहुंचे तो वह अधमरी हालत में थी । उसे धौलपुर में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज उसकी जान चली गई । उसे इतना पीटा गया कि शरीर की कई हड्डियां टूट गई थी । तीनों बेटियां भी अपने नाना के घर पर हैं। इस घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है । कविता के पिता कैलाश ने पति समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है । उधर कोलारी पुलिस का कहना है कि इस मामले में पहले दहेज का केस दर्ज किया गया था । लेकिन अब अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ,फिलहाल जांच की जा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी