
कोटा. कुछ दिन पहले ही NEET और JEE परीक्षाओं का रिजल्ट आया है और देशभर में कोटा के छात्रों ने फिर से परचम लहराया है। कोटा में पढ़ने के लिए हर साल करीब डेढ़ से दो लाख बच्चे आते हैं और उनमें से अधिकतर अपना भविष्य बनाने में सफल होते हैं । लेकिन कई बार कुछ स्टूडेंट गलत ट्रैक पर चले जाते हैं , जिस कारण उनके परिवार को और पुलिस को दोनों को परेशानी उठानी पड़ती है ।
उस लड़की से शादी नहीं कराई तो मैं...
कोटा में अब पुलिस एक नए तरह की समस्या से जूझ रही है और यह समस्या इशकजादे खड़ी कर रहे हैं । दरअसल कोटा से पश्चिम बंगाल का रहने वाला एक छात्र 31 मई को लापता हो गया। उसने अपने पिता को मैसेज कहा कि अगर मेरी उस लड़की से शादी नहीं कराई तो मैं घर नहीं आऊंगा ।
इस लड़की ने एमपी-राजस्थान और दिल्ली तक मचाया हड़कंप
पिता ने पुलिस को सूचना दी , हंगामा मचा। लड़के को ढूंढना शुरू किया गया पता चला वह पश्चिम बंगाल में ही था और परिवार से छुप रहा था इसी तरह का एक मामला पिछले दिनों सामने आया था जब एमपी से पढ़ने के लिए कोटा आई एक लड़की अपने प्रेमी के साथ इंदौर चली गई थी । राजस्थान और एमपी पुलिस उसे तलाश करती रही थी ।
खुद को विष्णु जी का अवतार बताकर सुसाइड किया
पिछले साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रहने वाले मेडिकल के छात्र ने सुसाइड कर लिया था और सुसाइड नोट में एक लड़की का जिक्र किया था। वह खुद को विष्णु जी का अवतार बताता था । पिछले साल सितंबर में उत्तर प्रदेश के मऊ की रहने वाली मेडिकल छात्रा ने इसलिए सुसाइड कर लिया था क्योंकि उसके बॉयफ्रेंड ने उसे छोड़ दिया था। उसने अपने दोस्त को मैसेज किया और सल्फास खा लिया था ।
कोटा में 55 छात्र कर चुके हैं सुसाइड
कोटा में पिछले 4 साल में करीब 55 छात्रों ने सुसाइड किया है । सुसाइड करने का दूसरा बड़ा कारण लव फैलियर है। पहला कारण पढ़ाई का प्रेशर बताया जाता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।