कोटा में NEET और JEE स्टूडेंट कर रहे इश्क, कोचिंग की जगह जाते सीक्रेट प्वॉइंट

शिक्षा नगरी से मशहूर कोटा में हर साल लाखों स्टूडेंट अपना करियर बनाने के लिे देशभर से आते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिन से यही कोटा सुसाइड और छात्रों के प्यार-इश्क को लेकर बदनाम हो रहा है। पुलिस भी इन इश्कबाजों से परेशान हो चुकी है।

 

कोटा. कुछ दिन पहले ही NEET और JEE परीक्षाओं का रिजल्ट आया है और देशभर में कोटा के छात्रों ने फिर से परचम लहराया है। कोटा में पढ़ने के लिए हर साल करीब डेढ़ से दो लाख बच्चे आते हैं और उनमें से अधिकतर अपना भविष्य बनाने में सफल होते हैं । लेकिन कई बार कुछ स्टूडेंट गलत ट्रैक पर चले जाते हैं , जिस कारण उनके परिवार को और पुलिस को दोनों को परेशानी उठानी पड़ती है ।

उस लड़की से शादी नहीं कराई तो मैं...

Latest Videos

कोटा में अब पुलिस एक नए तरह की समस्या से जूझ रही है और यह समस्या इशकजादे खड़ी कर रहे हैं । दरअसल कोटा से पश्चिम बंगाल का रहने वाला एक छात्र 31 मई को लापता हो गया। उसने अपने पिता को मैसेज कहा कि अगर मेरी उस लड़की से शादी नहीं कराई तो मैं घर नहीं आऊंगा ।

इस लड़की ने एमपी-राजस्थान और दिल्ली तक मचाया हड़कंप

पिता ने पुलिस को सूचना दी , हंगामा मचा। लड़के को ढूंढना शुरू किया गया पता चला वह पश्चिम बंगाल में ही था और परिवार से छुप रहा था इसी तरह का एक मामला पिछले दिनों सामने आया था जब एमपी से पढ़ने के लिए कोटा आई एक लड़की अपने प्रेमी के साथ इंदौर चली गई थी । राजस्थान और एमपी पुलिस उसे तलाश करती रही थी ।

खुद को विष्णु जी का अवतार बताकर सुसाइड किया

पिछले साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रहने वाले मेडिकल के छात्र ने सुसाइड कर लिया था और सुसाइड नोट में एक लड़की का जिक्र किया था। वह खुद को विष्णु जी का अवतार बताता था । पिछले साल सितंबर में उत्तर प्रदेश के मऊ की रहने वाली मेडिकल छात्रा ने इसलिए सुसाइड कर लिया था क्योंकि उसके बॉयफ्रेंड ने उसे छोड़ दिया था। उसने अपने दोस्त को मैसेज किया और सल्फास खा लिया था ।

कोटा में 55 छात्र कर चुके हैं सुसाइड

कोटा में पिछले 4 साल में करीब 55 छात्रों ने सुसाइड किया है । सुसाइड करने का दूसरा बड़ा कारण लव फैलियर है। पहला कारण पढ़ाई का प्रेशर बताया जाता है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे