गहलोत की एक और स्कीम पर CM भजन लाल ने चला दी कैंची, सौ रुपए जमा कराने पर होता था लाखों का फायदा

राजस्थान (Rajasthan) के BPL परिवारों को सिर्फ सौ रुपए में बीमा योजना का लाभ देने वाली स्कीम को पहली जून से बंद कर दिया गया है।

sourav kumar | Published : Jun 15, 2024 9:43 AM IST

Rajasthan BPL families Scheme: राजस्थान (Rajasthan) के BPL परिवारों को सिर्फ सौ रुपए में बीमा योजना का लाभ देने वाली स्कीम को पहली जून से बंद कर दिया गया है। जिलों के कलेक्टर ने इसके लिए लिया जाने वाला आवेदन आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है। इस योजना को बंद होने के बाद अब भजन लाल सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर बयानबाजी हो रही है।

दरअसल पूर्व सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) ने BPL परिवारों को बेहद कम रुपये में बीमा का लाभ देने के लिए यह योजना शुरू की थी। इस योजना को पन्नाधाय जीवन अमृत योजना नाम दिया गया था। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी। योजना के तहत बीमा पाने वाले हर व्यक्ति को साल में सिर्फ एक बार सौ रुपए की रकम सरकार को जमा करानी थी।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पास खाने को दाने नहीं, लेकिन फिर भी कि ऐसी घटिया हरकत, जानें 30 करोड़ का राज

BPL परिवारों को मिलने वाला लाभ

BPL परिवारों से जुड़े योजना में एक नहीं कई लाभ मिल रहे थे। योजना में परिवार की मुखिया की मौत होने पर परिवार को तीस हजार रुपए मिलते थे। हादसे में मौत होने पर 75 हजार रूपए और पूर्ण तरीके से अपंग होने पर भी 75 हजार रुपए सरकार दे रही थी। इसके अलावा कक्षा नौ से बारह तक के बच्चों सौ रुपए प्रतिमाह की दर से हर साल स्कॉलरशीप भी दी जा रही थी। लेकिन इस योजना को अब आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि भजन लाल सरकार इस स्कीम का रिव्यू करा रही है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पास खाने को दाने नहीं, लेकिन फिर भी कि ऐसी घटिया हरकत, जानें 30 करोड़ का राज

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी ने शेयर किया मुख्यमंत्री आतिशी का कान भरने वाला वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'