पाकिस्तान के पास खाने को दाने नहीं, लेकिन फिर भी कि ऐसी घटिया हरकत, जानें 30 करोड़ का राज

Published : Jun 15, 2024, 12:14 PM IST
Drugs smuggling

सार

भारत का पड़ोसी मुल्क और दुश्मन देश पाकिस्तान आए दिन ऐसे हरकत करता है, जिसके वजह से वो अपनी बेइज्जती करवाता है। हाल ही में उसने राजस्थान से सटे बॉर्डर से नीच हरकत करने की कोशिश की है।

Pakistan drugs smuggling Near Rajasthan: पाकिस्तान (Pakistan) के आर्थिक हालातों के बारे में सबको जानकारी है। आर्थिक हालात बेहद ही खराब हैं, लेकिन उसके बाद भी पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आता है। पाकिस्तान ड्रोन के जरिए तस्करी कर राजस्थान (Rajasthan) की सीमा में हेरोइन और हथियार फेंक रहा है। इसी तरह का एक और मामला अनूपगढ़ (Anupgarh) जिले से देर रात सामने आया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बड़ा एक्शन लिया है और करीब तीस करोड़ के हेरोईन बरामद की है।

दरअसल अनूपगढ़ जिले का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान की बॉर्डर से टच होता है। यहां आए दिन ड्रोन के जरिए हेरोईन की तस्करी की जाती है। कल रात भी पाकिस्तान सीमा से सटे हुए गांव 13 के में ड्रोन की आवाजें आने पर बीएसएफ अलर्ट हो गई। करीब बीस से पच्चीस राउंड फायर किए और ड्रोन को नष्ट कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: राजस्थान की ढाणी में रहेगी फिलिपींस की गोरी, किरानेवाले पर आया विदेशी मेम का दिल

सीमा पार से आए 30 करोड़ के ड्रग्स

ड्रोन ने दो पीले पैकेट नीचे फेंके थे और इसे उठाने के लिए तस्कर आने वाले थे। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने उनका इंतजार किया, लेकिन जब कोई नहीं आया तो माल बरामद कर लिया। इसका कुल वजन करीब छह किलो है। कीमत करीब तीस करोड़ से भी ज्यादा है। ये हेरोईन पंजाब के तस्करों तक पहुंचाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। दो दिन पहले भी हेरोईन की डिलेवरी लेने के लिए आ रहे पांच तस्करों को बॉर्डर से अरेस्ट किया गया था और करीब तीन किलो हेरोईन बरामद की गई थी।

ये भी पढ़ें: नि:संतान पति-पत्नियों के लिए खुशखबरी, अब FREE में होगा बच्चे पैदा करने का इलाज

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी