भारत का पड़ोसी मुल्क और दुश्मन देश पाकिस्तान आए दिन ऐसे हरकत करता है, जिसके वजह से वो अपनी बेइज्जती करवाता है। हाल ही में उसने राजस्थान से सटे बॉर्डर से नीच हरकत करने की कोशिश की है।
Pakistan drugs smuggling Near Rajasthan: पाकिस्तान (Pakistan) के आर्थिक हालातों के बारे में सबको जानकारी है। आर्थिक हालात बेहद ही खराब हैं, लेकिन उसके बाद भी पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आता है। पाकिस्तान ड्रोन के जरिए तस्करी कर राजस्थान (Rajasthan) की सीमा में हेरोइन और हथियार फेंक रहा है। इसी तरह का एक और मामला अनूपगढ़ (Anupgarh) जिले से देर रात सामने आया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बड़ा एक्शन लिया है और करीब तीस करोड़ के हेरोईन बरामद की है।
दरअसल अनूपगढ़ जिले का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान की बॉर्डर से टच होता है। यहां आए दिन ड्रोन के जरिए हेरोईन की तस्करी की जाती है। कल रात भी पाकिस्तान सीमा से सटे हुए गांव 13 के में ड्रोन की आवाजें आने पर बीएसएफ अलर्ट हो गई। करीब बीस से पच्चीस राउंड फायर किए और ड्रोन को नष्ट कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: राजस्थान की ढाणी में रहेगी फिलिपींस की गोरी, किरानेवाले पर आया विदेशी मेम का दिल
सीमा पार से आए 30 करोड़ के ड्रग्स
ड्रोन ने दो पीले पैकेट नीचे फेंके थे और इसे उठाने के लिए तस्कर आने वाले थे। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने उनका इंतजार किया, लेकिन जब कोई नहीं आया तो माल बरामद कर लिया। इसका कुल वजन करीब छह किलो है। कीमत करीब तीस करोड़ से भी ज्यादा है। ये हेरोईन पंजाब के तस्करों तक पहुंचाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। दो दिन पहले भी हेरोईन की डिलेवरी लेने के लिए आ रहे पांच तस्करों को बॉर्डर से अरेस्ट किया गया था और करीब तीन किलो हेरोईन बरामद की गई थी।
ये भी पढ़ें: नि:संतान पति-पत्नियों के लिए खुशखबरी, अब FREE में होगा बच्चे पैदा करने का इलाज