
उदयपुर. संतान सुख हर किसी की चाह होती है। अगर किसी के संतान नहीं होती है। तो वह इसके इलाज के लिए लाखों रुपए भी खर्च करने के लिए तैयार होता है। वह बड़े शहरों में जाकर महंगा इलाज करवाते हैं। ऐसे में उन लोगों के सामने संकट खड़ा हो जाता है। जो महंगा इलाज नहीं करवा पाते हैं। वे अब फ्री में इलाज करवा सकेंगे। क्योंकि ये सुविधा अब राजस्थान में शुरू हो चुकी है।
राजस्थान में होगा फ्री में इलाज
राजस्थान के लोगों के लिए सुखद खबर है। अक्सर हम देखते हैं कि निसंतान दंपतियों के सामने एक तो वैसे ही कई संकट खड़े रहते हैं। इतना ही नहीं उन्हें IVF तकनीक से इलाज करवाने के लिए भी मोटा पैसा देना पड़ता है। जो हर किसी के लिए संभव नहीं है। लेकिन अब राजस्थान के लोगों को यही उपचार नि:शुल्क मिलेगा।
आईवीएफ सेंटर खुलेगा
क्योंकि राजस्थान में इसके लिए आईवीएफ सेंटर खुलने वाला है। जल्द ही इसकी स्वीकृति भी जारी होगी। जल्द ही यह सुविधा उदयपुर में मिलेगी। यहां सरकारी रविंद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज में संचालित सुपर स्पेशलिटी विंग में लोगों को इसकी सुविधा मिल सकेगी। आपको बता दें कि प्रदेश में यही ऐसा मेडिकल कॉलेज है जहां महिलाओं के लिए सबसे बड़ा जनाना अस्पताल और महाराणा भूपाल हॉस्पिटल भी है।
एमपी राजस्थान और गुजरात के लोगों को सुविधा
मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल विपिन माथुर का कहना है कि केंद्र के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर तमाम कार्य पूरे हो चुके हैं। जल्द ही इसकी स्वीकृति मिलने के बाद लोगों को इसकी सुविधा मिल सकेगी। आपको बता दे कि यहां यह सेंटर चालू होने के बाद उदयपुर के नजदीकी जिलों चित्तौड़गढ़ राजसमंद ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश और गुजरात के लोगों को भी इसका फायदा मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें : राजस्थान की ढाणी में रहेगी फिलिपींस की गोरी, किरानेवाले पर आया विदेशी मेम का दिल
पैसों के अभाव में नहीं कराते इलाज
आपको बता दे कि उदयपुर के नजदीक बांसवाड़ा क्षेत्र है। यहां भी ऐसे कई दंपति है। लेकिन पैसों के अभाव में वह इलाज नहीं करवा पाए। लेकिन अब यह आईवीएफ सेंटर शुरू होने के बाद लोगों को फायदा मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें : सफाईकर्मी से आरएएस बनीं महिला ने किया शर्मनाक काम, रंगे हाथों पकड़ाई
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।