राजस्थान की ढाणी में रहेगी फिलिपींस की गोरी, किरानेवाले पर आया विदेशी मेम का दिल

सोशल मीडिया पर दोस्ती फिर प्यार और अब शादी, कुछ ऐसी है फिलिपींस की गोरी मेम की कहानी। जल्दी वह राजस्थान की ढाणी में नजर आएंगी। क्योंकि वे किरानेवाले से शादी करने जा रही है।

 

बूंदी. राजस्थान फिर से एक अनोखी शादी का गवाह बनने जा रहा है। दूल्हा राजस्थान के बूंदी जिले का है और दुल्हन फिलिपींस की है। दोनों के बीच में 14 साल से ऑनलाइन डेटिंग चल रही थी और इसी डेंटिग में दोनों ने एक दूसरे को दिल दे दिया। दूल्हा 40 साल का है और दुल्हन करीब 34 साल की है। दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं।पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर जो भी जरूरी दस्तावेज चेक किए जाने हैं, फिलहाल वह प्रक्रिया जारी है। लेकिन इस बीच दुल्हन का स्वागत राजस्थान में हो चुका है और परिवार वाले उसे अपनी दुल्हन मान चुके हैं।

14 साल से फिलिपींस से दोस्ती

Latest Videos

दरअसल बूंदी के उदालिया की ढाणी में रहने वाले किराना व्यापारी मुकेश शर्मा 14 साल से फिलिपींस के शिपऊ परा्त के लिलुआ जिले में रहने वाली मेरी से संपर्क में है। दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। फिर इंस्टाग्राम, फेसबुक पर दोस्ती बढ़ती चली गई जो प्यार में तब्दील हो गई। फिलहाल मेरी एक महीने के लिए टूरिस्ट वीजा पर सऊदी अरब, मुंबई, कोटा होते हुए बूंदी पहुंची है।

मेरी का किया स्वागत

बूंदी पहुंचने के बाद मुकेश के घर वालों ने इसका जोरदार स्वागत किया है और पूरे विधि विधान के साथ उसका गृह प्रवेश करवाया है। मेरी अपने परिवार से इजाजत लेकर ही यहां पहुंची है और इस शादी के लिए परिवार वाले भी खुश हैं। दोनों एक दूसरे की भाषा बेहद कम जानते हैं, लेकिन फिर भी सारी बातें समझते हैं ।

यह भी पढ़ें : सफाईकर्मी से आरएएस बनी महिला ने किया शर्मनाक काम, रंगे हाथों पकड़ाई

मेरी का ​परिवार आएगा

मुकेश शर्मा की ढाणी में ही किराने की दुकान है, जो कई साल पुरानी है। कल पुलिस थाने में पहुंचकर सारे दस्तावेज सौंपे गए हैं और उनकी जांच का प्रक्रिया चल रहा है। जल्द ही शादी होने जा रही है और उसके लिए बूंदी में तैयारियां शुरू कर दी गई है। मेरी का परिवार और कुछ अन्य मेहमान इस शादी में शामिल होने वाले हैं। मेरी का कहना है उसे मुकेश की सादगी बहुत पसंद है और इसी कारण लगातार दोनों में बातचीत जारी रही है।

यह भी पढ़ें : कुवैत क्यों नौकरी करने जाते हैं लोग, वहां मजदूर भी बन जाता है लखपति

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!