राजस्थान की ढाणी में रहेगी फिलिपींस की गोरी, किरानेवाले पर आया विदेशी मेम का दिल

Published : Jun 14, 2024, 06:56 PM IST
bride philippines

सार

सोशल मीडिया पर दोस्ती फिर प्यार और अब शादी, कुछ ऐसी है फिलिपींस की गोरी मेम की कहानी। जल्दी वह राजस्थान की ढाणी में नजर आएंगी। क्योंकि वे किरानेवाले से शादी करने जा रही है। 

बूंदी. राजस्थान फिर से एक अनोखी शादी का गवाह बनने जा रहा है। दूल्हा राजस्थान के बूंदी जिले का है और दुल्हन फिलिपींस की है। दोनों के बीच में 14 साल से ऑनलाइन डेटिंग चल रही थी और इसी डेंटिग में दोनों ने एक दूसरे को दिल दे दिया। दूल्हा 40 साल का है और दुल्हन करीब 34 साल की है। दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं।पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर जो भी जरूरी दस्तावेज चेक किए जाने हैं, फिलहाल वह प्रक्रिया जारी है। लेकिन इस बीच दुल्हन का स्वागत राजस्थान में हो चुका है और परिवार वाले उसे अपनी दुल्हन मान चुके हैं।

14 साल से फिलिपींस से दोस्ती

दरअसल बूंदी के उदालिया की ढाणी में रहने वाले किराना व्यापारी मुकेश शर्मा 14 साल से फिलिपींस के शिपऊ परा्त के लिलुआ जिले में रहने वाली मेरी से संपर्क में है। दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। फिर इंस्टाग्राम, फेसबुक पर दोस्ती बढ़ती चली गई जो प्यार में तब्दील हो गई। फिलहाल मेरी एक महीने के लिए टूरिस्ट वीजा पर सऊदी अरब, मुंबई, कोटा होते हुए बूंदी पहुंची है।

मेरी का किया स्वागत

बूंदी पहुंचने के बाद मुकेश के घर वालों ने इसका जोरदार स्वागत किया है और पूरे विधि विधान के साथ उसका गृह प्रवेश करवाया है। मेरी अपने परिवार से इजाजत लेकर ही यहां पहुंची है और इस शादी के लिए परिवार वाले भी खुश हैं। दोनों एक दूसरे की भाषा बेहद कम जानते हैं, लेकिन फिर भी सारी बातें समझते हैं ।

यह भी पढ़ें : सफाईकर्मी से आरएएस बनी महिला ने किया शर्मनाक काम, रंगे हाथों पकड़ाई

मेरी का ​परिवार आएगा

मुकेश शर्मा की ढाणी में ही किराने की दुकान है, जो कई साल पुरानी है। कल पुलिस थाने में पहुंचकर सारे दस्तावेज सौंपे गए हैं और उनकी जांच का प्रक्रिया चल रहा है। जल्द ही शादी होने जा रही है और उसके लिए बूंदी में तैयारियां शुरू कर दी गई है। मेरी का परिवार और कुछ अन्य मेहमान इस शादी में शामिल होने वाले हैं। मेरी का कहना है उसे मुकेश की सादगी बहुत पसंद है और इसी कारण लगातार दोनों में बातचीत जारी रही है।

यह भी पढ़ें : कुवैत क्यों नौकरी करने जाते हैं लोग, वहां मजदूर भी बन जाता है लखपति

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी