राजस्थान के CM भजनलाल के गृह जिले में मचा बवाल, 3 दिन से जमीन में गड़ा हुआ लड़का और मां की आत्मदाह करने की धमकी, जानें पूरा मामला

राजस्थान के भरतपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि भरतपुर जिला राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला है।

Rajasthan Bharatpur district News: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि भरतपुर जिला राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला है, इसलिए भी ये खबर बेहद जरूरी बन गई है। भरतपुर में 3 दिन से एक युवक आधे से ज्यादा जमीन में गड़ा हुआ है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उसे बाहर निकालने की गुहार कर रहे हैं, लेकिन वह बाहर निकलने को तैयार नहीं है।उसकी मांग सरकारी नौकरी की है और अब उसकी मां ने भी आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।आज लड़के से मिलने और उसे समझाने के लिए नवनियुक्त सांसद संजना जाटव भी पहुंची और सरकार के लिए इसे बड़ी लापरवाही बताया।

भरतपुर के नजदीक डीग जिले के कुम्हेर क्षेत्र में CM जनसुनवाई केंद्र के सामने यह सब कुछ तीन दिन से चल रहा है। लखन का नगला गांव निवासी राजकुमार उर्फ गौरव अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहा है। गौरव की मां का कहना है बेटा 3 दिन से ना खाना खा रहा है और ना बाहर निकल रहा है। वह 3 साल से अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहा है। लेकिन सरकार उसे नौकरी नहीं दे रही है। जबकि अनुकंपा नियुक्ति में उसे नौकरी देने के लिए कोई भी नियम आड़े नहीं आ रहा है।

Latest Videos

पीड़ित युवक की मां ने दी आत्महत्या की धमकी

गौरव की मां माया देवी ने बताया कि उसके पति CRPF में थे और देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे। लेकिन उनकी शहादत को सरकार इस तरह से खराब कर रही है। बेटा 3 साल से अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहा है , लेकिन सरकारी अधिकारियों और राजनेताओं के चक्कर काटने के बाद भी उसे नियुक्ति नहीं मिल रही है। 

अगर सरकार ने एक-दो दिन में कोई फैसला नहीं लिया तो माया देवी ने कहा वह मुख्यमंत्री के सामने जाकर खुद को आग लगा लेगी और इसकी जिम्मेदार राजस्थान सरकार होगी। उधर भरतपुर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि गौरव के दस्तावेजों में कुछ समस्या है । इस बारे में उसके परिवार को और उसे जानकारी दे दी गई है , लेकिन उसे पूरा करने की जगह वो इस तरह से जबरन नौकरी के लिए दबाव बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें: फ्री स्कीम बना राजस्थान के लिए सिर दर्द ,पिछले साल लिया इतना कर्ज कि कैलकुलेटर हो जाए फेल

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका