सार
कर्ज लो और घी पीयो , चुकाना कैसे हैं बाद में देखा जाएगा यही हाल फिलहाल देश के अधिकतर राज्यों का हो रहा है। इस मामले में राजस्थान (Rajasthan) देश के टॉप 3 सबसे ज्यादा कर्ज लेने वालों में शामिल है।
Rajasthan top borrowers in Country: कर्ज लो और घी पीयो , चुकाना कैसे हैं बाद में देखा जाएगा यही हाल फिलहाल देश के अधिकतर राज्यों का हो रहा है। इस मामले में राजस्थान (Rajasthan) देश के टॉप 3 सबसे ज्यादा कर्ज लेने वालों में शामिल है। आरबीआई (RBI) ने हाल ही एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में देश के तमाम कर्जदार राज्यों की लिस्ट जारी की गई है। पिछले साल कर्ज लेने के मामले में राजस्थान, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाद दूसरे नंबर पर रहा है। साल 2023-24 में राजस्थान ने 49718 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है ।
इससे पिछले साल इसकी संख्या 30110 करोड़ रुपए थी। मुफ्त योजनाओं के नाम पर राजस्थान में कर्ज बढ़ता जा रहा है और सरकार कोई बड़ा एक्शन नहीं ले रही है।राजस्थान , उत्तर प्रदेश के अलावा कुछ राज्य ऐसे भी हैं जिन्होंने कर्ज लेने की बजाय कर्ज चुकाया है।इनमें झारखंड ने पिछले साल ढाई हजार करोड़ रुपये कर्ज वापस लौट आया है ।
राजस्थान में सब्सिडी सबसे ज्यादा महंगी
राजस्थान में वर्तमान में बिजली के लिए दी जाने वाली सब्सिडी सरकार को सबसे ज्यादा महंगी पड़ रही है। इसे बंद करने को लेकर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा पिछले साल अशोक गहलोत ने राजस्थान में 17 नए जिले बनाए थे, उनके गठन को लेकर भी मोटा पैसा खर्च किया गया है। यही कारण है नए जिले का रिव्यू करने के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है।
ये भी पढ़ें:कोटा में 18 साल की लड़की से गैंगरेप, रोते रोते लड़की ने खुद को जिंदा जलाया, मौत