राजस्थान हाइवे पर यमदूत बना ट्रेलर, जो सामने आया उसे रौंदता गया, कई मौतें

Published : Jun 17, 2024, 01:21 PM IST
rajasthan latest news

सार

राजस्थान के उदयपुर से बड़े हादसे की खबर है। जहां गोगुंदा-पिंडवाडा हाइवे पर एक ट्रेलर चालक ने कई लोगों को कुचल डाला। अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई जिंदगी और मौत के बीच हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

जयपुर. खबर राजस्थान के उदयपुर जिले से है। जहां सोमवार सुबह नेशनल हाइवे पर एक ट्रेलर ने ऐसा तांडव मचाया कि पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में ट्रेलर का चालक और खलासी भी शामिल है। माना जा रहा है कि चलते ट्रेलर के ब्रेक फेल होन जाने या फिर अन्य कोई खराबी हो जाने के कारण ये हादसा हुआ है। हादसे के बारे में बताने वाला चालक भी इस हादसे में नहीं बच सका है।

गोगुंदा-पिंडवाडा हाइवे पर हुआ हादसा

उदयपुर की गोगुंदा थाना पुलिस ने बताया कि उदयपुर से होकर गुजरने वाले गोगुंदा - पिंडवाडा हाइवे पर यह हादसा हुआ है। थाना क्षेत्र में स्थित मलवा चौराहे के नजदीक अचानक ट्रेलर चालक ने ट्रेलर से संतुलन खो दिया। लोगों को कुचलता हुआ ट्रेलर खाई में जा गिरा। इससे चालक और खलासी की भी जान चली गई है।

पांच की मौत कई अभी सीरियस

इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। तीन से चार लोग अस्पताल में भर्ती है। पांचों मृतकों के शव बेकरिया इलाके में स्थित सरकारी अस्पताल में रखवाए गए हैं। इस हादसे के बाद अस्पताल में भीड़ लग रही है। मरने वालों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा हैं। मरने वाले तीन लोग बेकरिया थाना इलाके के ही बताए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशसनिक अधिकारी मौके पर हैं। ट्रक को खाई से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज