सीने पर प्रेमिका का टैटू, दिल में दर्द…मुंबई से आया था मिलने, वीडियो कॉल पर खुद को लगा ली आग

Published : Jun 25, 2025, 11:10 AM IST
Rajasthan lover burns

सार

Love Turned Tragedy: मुंबई से जोधपुर प्रेमिका से मिलने आया युवक, नहीं आई तो वीडियो कॉल पर खुद को आग लगा ली! सीने पर था लड़की का नाम, 85% तक झुलसा… अस्पताल में जिंदा है पर उम्मीदें बुझ चुकी हैं। क्या ये इश्क था या पागलपन?

Tattooed Heartbreak Mystery: राजस्थान के पाली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो इश्क और जुनून की हदें पार कर गया। यहां एक युवक ने सिर्फ इसलिए खुद को आग लगा ली क्योंकि उसकी शादीशुदा प्रेमिका उससे मिलने नहीं आई। युवक के सीने पर उसी प्रेमिका का नाम टैटू बना हुआ था। घटना बाली थाना क्षेत्र के चामुंडेरी गांव की है, जिसने पूरे गांव और सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया है।

मुंबई में करता था नौकरी, प्यार ने जोधपुर खींच लाया

24 वर्षीय नरेश मुंबई में कपड़ों की दुकान पर काम करता था। वहीं वह पिछले 5-6 वर्षों से एक युवती से प्रेम करता था, जो अब शादीशुदा है और इस समय अपने मायके में रह रही है। नरेश ने तय किया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने राजस्थान आएगा और बात आगे बढ़ाएगा। प्रेम में डूबा युवक मुंबई से जोधपुर पहुंचा, लेकिन जब प्रेमिका मिलने नहीं आई, तो उसका दिल टूट गया।

वीडियो कॉल पर दी धमकी और फिर... खुद को आग लगा दी

मंगलवार रात करीब 10 बजे नरेश ने प्रेमिका को वीडियो कॉल किया और कहा कि अगर वह नहीं आई, तो वह खुद को खत्म कर देगा। कॉल के दौरान ही उसने पेट्रोल की बोतल दिखाई और खुद पर उड़ेलते हुए आग लगा ली। यह सब प्रेमिका देख रही थी, लेकिन कुछ कर नहीं सकी। झुलसा हुआ युवक पास में ही मौजूद लोगों को मिला, जिन्होंने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया।

85 प्रतिशत झुलसा, हालत नाजुक

पहले उसे पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार वह करीब 85% तक जल चुका है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। शरीर पर कई हिस्सों में गहरी जलन है, विशेष रूप से छाती पर जहां प्रेमिका का नाम टैटू के रूप में बना हुआ है।

मां की आंखों में आंसू, 'बेटा उसकी मोहब्बत में पागल हो गया था'

अस्पताल में मौजूद नरेश की मां का कहना था, "उस लड़की के प्यार में मेरा बेटा सब कुछ भूल गया था। मेरी कोई बात नहीं मानता था। सीने पर उसका नाम गुदवा रखा था, मैं उसे समझाती रही, लेकिन नहीं माना।" परिजनों का आरोप है कि युवती ने जानबूझकर मिलने से इनकार किया, जिससे नरेश ने आत्मघाती कदम उठाया।

प्रेमिका शादीशुदा, लेकिन पति से अलग… रिश्ता विवादों में घिरा

मामले को और जटिल बना देता है यह तथ्य कि युवती अपने पति को छोड़ मायके में रह रही है। नरेश उससे विवाह करना चाहता था, लेकिन दोनों परिवारों और समाज में इस रिश्ते को लेकर असहमति है। यही कारण था कि युवती ने उससे दूरी बनाए रखी, लेकिन नरेश इस ठुकराए गए प्यार को सह नहीं सका।

प्रेम में पागलपन या मानसिक असंतुलन? सवाल गंभीर हैं

यह घटना सिर्फ एकतरफा प्रेम या आत्महत्या का मामला नहीं है, बल्कि यह युवाओं के भावनात्मक संतुलन, मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारियों से जुड़ा गंभीर मामला है। क्या परिवार, स्कूल और समाज ऐसे प्रेम प्रसंगों को समझाने और रोकने में विफल हो रहे हैं? क्या युवाओं को रिश्तों में असफल होने पर खुद को नुकसान पहुंचाने की प्रवृत्ति से बचाने के लिए काउंसलिंग जरूरी नहीं हो गई है?

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज