छत्तीसगढ़ में चौंकाया-मध्य प्रदेश में सरप्राइज, अब राजस्थान में CM फेस ने किया शॉक्ड

Published : Dec 12, 2023, 10:53 AM ISTUpdated : Dec 12, 2023, 05:29 PM IST
rajasthan new Chief Minister

सार

बीजेपी ने छत्तसीगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। विष्णुदेव साय और मोहन यादव को सीएम की कुर्सी दी गई है। अब सवाल था राजस्थान का महाराजा कौन होगा?

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव परिणाम के 9वें दिन मुख्यमंत्री का संस्पेंस खत्म हो चुका है। बीजेपी ने भजन लाल शर्मा को राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री बनाने का एलान किया है। दो डिप्टी सीएम बनाए गऐ हैं। दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उपमुख्यमंत्री होंगे। बता दें, इससे पहले बीजेपी ने मध्य प्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को सीएम बनाकर सबको चौंका दिया था। अब राजस्थान की बारी थी। भजन लाल शर्मा वसुंधरा राजे सिंधिया के करीबी माने जाते हैं और ये संघ के भी खास हैं।

राजनाथ सिंह ने किया राजस्थान के सीएम का ऐलान

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जयपुर में विधायक दल की बैठक की। उन्होंने वन-टू-वन विधायकों से बात की, इसके बाद सर्वसम्मति से भजन लाल को प्रदेश का मुखिया चुना गया। वसुंधरा राजे ने भजन लाल के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसपर सभी लोगों ने सहमति जताई।

एमपी-छत्तीसगढ़ की तरह यहां भी होगा सरप्राइज?

सुबह कयास लगाया जा रहा था कि  मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जिस तरह पार्टी ने नए चेहरे को मौका दिया यदि वही पैटर्न राजस्थान में लागू किया जाता है तो यहां भी नया चेहरा ही मुख्यमंत्री होगा। सुबह तक मुख्यमंत्री की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा सहित करीब आधा दर्जन नेता थे। भाजपा नेता ओम माथुर और अश्विनी वैष्णवी का भी नाम एक बार चर्चा में आया था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट