सीएम की शपथ से पहले भजनलाल शर्मा ने धोए माता पिता के पैर, संतों के सामने टेका माथा

भजनलाल शर्मा ने आज जयपुर के रामबाग में 14वें मुख्यमंत्री ​के रुप में सीएम पद की सपथ ली। वहीं दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। भजनलाल ने शपथ से पहले माता-पिता के पैर धोए।

जयपुर. शपथ से पहले राजस्थान के नए सीएम भजन लाल के कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं। वह रातों रात सेलीब्रेटी बन चुके हैं और उनसे मिलने के लिए अब लोगों को समय लेना पड़ रहा है। कल तक एक विधायक थे और आज सीएम बनाए जा रहे हैं। इतना बड़ा पद मिलने के बाद भी उन्होनें अपने माता पिता के लिए अपना फर्ज नहीं छोड़ा।

सीएम ने माता पिता के पैर धोए, पत्नी भी आईं नजर

Latest Videos

भजनलाल शर्मा ने घर से निकलने से पहले अपने माता पिता का आशीर्वाद लिया। जन्मदिन था और सीएम पद की शपथ लेने जा रहे थे। इससे पहले उन्होनें अपने माता पिता के पैर धोए, पत्नी घूंघट में माता पिता का आशीर्वाद लेते हुए नजर आई। उसके बाद भजन लाल अल्बर्ट हॉल के लिए रवाना हो गए।

भजनलाल ने गुरूदेव के पैरों में झुककर आशीर्वाद लिया

सीएम भजनलाल ने माता-पिता के पैर धोने के बाद अपने गुरूदेव संत मृदुल कृष्ण शास्त्री के पास पहुंचे और उनके पैरों में झुककर आशीर्वाद लिया। वहीं सीएम अपने घर के पास मंदिर पहुंचे और सपथ से पहले भगवान के सामने पूजा-पाठ कर प्रार्थना की।

भजनलाल को बर्थडे का मिला सबसे बड़ा गिफ्ट

भजनलाल को सीएम बनाए जाने को लेकर पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई है। जिस व्यक्ति का नाम सीएम की रेस में दूर दूर तक नहीं था, उन्हें सीएम बनाया गया है। भजन लाल 34 साल से पार्टी से जुड़े हुए हैं और प्रदेश बीजेपी में कई पदों पर रहे हैं। भजन लाल के साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ ले रहे हैं। उनमें दिया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा शामिल हैं। तीनों ही नेता राजधानी जयपुर से ही जीते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?