इस शख्स ने हरियाणा-राजस्थान की पुलिस को हिला दिया, साजिश ऐसी क्राइम पेट्रोल भी पीछे रह जाए

राजस्थान से एक ऐसे शातिर युवक को गिरफ्तार किया है जिसकी साजिश ने दो राज्यों की पुलिस को हिलाकर रख दिया है। जिसकी अपराध के आगे तो क्राइम पेट्रोल शो भी कुछ नहीं है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 23, 2024 11:18 AM IST

चुरू (राजस्थान). कर्जा चुकाने के लिए आप या हम क्या करते हैं…किसी परिचित या दोस्त से उधार लेकर पैसा चुकाने की कोशिश करते हैं। या फिर अपनी प्रॉपर्टी बेचकर कर्जा चुकाते हैं। लेकिन हरियाणा के इस शख्स ने तो ऐसा रास्ता अपनाया कि दो राज्यों की पुलिस को हिलाकर रख दिया। इस केस के खुलासे के बाद एसपी तक दंग रह गए। मामला हरियाणा राज्य का है लेकिन खुलासा राजस्थान में हुआ है।

जब एक ट्रक के अंदर मिली लाश...

Latest Videos

चूरू जिले की पुलिस ने इस केस का खुलासा किया है। दरअसल जिले के सादुलपुर थाना इलाके में 17 दिन पहले एक जले हुए ट्रक में एक आदमी की लाश मिली थी। पुलिस इसे हादसा मान रही थी, क्योंकि उसकी लाश केबिन में मिली थी। पुलिस को लग रहा था कि संभव है शॉर्ट सर्किट हुआ हो और वह जल गया हो। लेकिन उसके बाद चुरू पुलिस को हरियाणा के बरवाला इलाके से टिप मिली और केस की जांच शुरू हुई। इसे हत्या में दर्ज किया गया।

राजस्थान के युवक को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि हरियाणा निवासी राजेश यादव को अरेस्ट कर लिया। राजेश ने ऑन लाइन सट्टे में लाखों रुपयों कर्जा कर लिया था। कर्जदार आए दिन उसे परेशान करते थे। इस कारण उसने खुद की जान देने और बीमा क्लेम उठाने का प्लान तैयार कर लिया। उसने हरियाणा के बारवाला गांव से अपने जैसे दिखने वाले दिनेश नाम के एक शख्स को बुलाया और काम देने की बात की।

शराब पिलाकर ट्रक में जला दिया उसे जिंदा

दिनेश बेरोजगार था। दिनेश को लेकर राजेश नौ जून को हरियाणा से चला गया। उसके बाद दिनेश वापस नहीं लौटा। उधर चार पांच दिन इंतजार करने के बाद उसके भाई ओम प्रकाश ने पुलिस को सूचना दी कि राजेश नाम के एक व्यक्ति के साथ उसका भाई गया है। इस पर पुलिस ने दिनेश और राजेश दोनो को तलाश करना शुरू किया। जांच राजस्थान तक पहुंची तो पता चला कि दिनेश को राजेश ने काम दिलाने के बहाने राजस्थान लाकर शराब पिलाई और उसके बाद एक ट्रक में उसे जिंदा जला दिया।

क्लेम किया तो पुलिस दिखा क्राइम का एंगल

इसके बाद राजेश कुछ दिन मामला शांत होने का इंजतार करने लगा। मामला शांत होने पर राजेश ने अपने परिचितों से क्लेम के लिए संपर्क किया, लेकिन इस बीच राजेश के बारे में चूरू पुलिस को जानकारी मिल गई और उसे कल अरेस्ट कर लिया गया। उसने बताया कि वह क्लेम की रकम उठाना चाहता था। इसलिए अपने जैसी कद काठी के एक युवक को जिंदा जलाकर मार दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts