
राजस्थान। राजस्थान के पाली जिले में शादी के बाद दूल्हे के साथ विदा होकर आ रही दुल्हन की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। दूल्हा और दुल्हन दोनो की जान बच गई, कार में लगे एयरबैग खुले और दोनों बाल बाल बच गए। लेकिन दुल्हन को गंभीर चोटें लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पाली जिले की है। अस्पताल में दूल्हे ने अपनी दुल्हन का इस तरह से ख्याल रखा कि लोग भी इस जोड़ी को देखकर ईमोशनल हो गए। लोगों का कहना था कि ये जोटी हिट है।
दरअसल पाली शहर के महाराणा प्रताप नगर इलाके में रहने वाले 22 साल के मदन की शादी कल रात ही नजदीक के कस्बे में रहने वाली 21 साल की भावना से हुई थी। आज तड़के दूल्हा और दुल्हन विदा होकर आ रहे थे। दुल्हन की सास और ससुराल वाले उसके स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे। लेकिन इस दौरान एक दुख भरी खबर आई।
जानें किस तरह से कार हुआ हादसे का शिकार
जिस कार में नए दम्पत्ति बैठे थे वह कार जब पाली शहर के नजदीक सांवलता गांव के बाहर से होकर गुजरी तो सड़क पर बैठा मवेशी कार चालक को नहीं दिखा। ऐसे में कार उससे टकरा गई और पलट गई। लेकिन कार के एयरबैग खुल गए और सभी की जान बच गई। बताया जा रहा है कि कार में दूल्हा और दुल्हन के अलावा चालक था। हांलाकि सड़क पर बैठे मवेशी की जान चली गई और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पाली जिले के बांगड़ अस्पताल में दूल्हा और दुल्हन को भर्ती कराया गया। लेकिन बैड पर लेटा दूल्हा अपनी चोट भूल गया और अपनी दुल्हन के पास बैठकर उसे ईमोशनल सपोर्ट देने लगा। दोनो की आंखे भी नम हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि गंभीर चोट नहीं है आज रात तक अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2024 : काशी और महाकाल लोक की तरह राजस्थान में बनेगा खाटू श्याम कॉरिडोर, सरकार ने मंजूर किए 100 करोड़
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।