Rajasthan Budget 2024: राजस्थान के इतिहास में पहली बार होने जा रहे 10 काम, भजनलाल सरकार का एलान

Published : Jul 10, 2024, 01:45 PM ISTUpdated : Jul 10, 2024, 04:50 PM IST
rajasthan budget 2024 bhajanlal sharma

सार

rajasthan budget 2024 राजस्थान में भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने 10 जुलाई को पेश किया। कई ऐसे एलान किए हैं, जो इससे पहले कभी नहीं हुए।

जयपुर. राजस्थान में भजनलाल सरकार का 10 जुलाई बुधवार को पहला फुल बजट पेश किया। वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बजट पेश किया। बजट की शुरूआत में विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, लेकिन स्पीकर ने सभी को शांत कर दिया। राजस्थान में पहली बार सरकार 10 ऐसे कामों का ऐलान कर रही है, जो इससे पहले कभी नहीं हुए।

यह 10 काम राजस्थान में होंगे पहली बार

  • ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाने के लिए सरकार ने ऐलान किया है। नौ एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे जो 2750 किलोमीटर के होंगे।
  • 15 लाख महिलाओं को चुनकर सरकार लखपति दीदी बनाएगी, ताकि उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
  • काशी विश्वनाथ और अयोध्या की तर्ज पर सीकर के खाटू श्याम जी मंदिर के विकास पर सरकार सौ करोड़ का खर्च करेगी। राजस्थान का यह पहला मंदिर होगा।
  • फसलों में पानी की बचत करने के लिए राजस्थान इरिगेशन वाटर ग्रिड मिशन शुरू किया जाएगा जिस पर पचास करोड़ खर्च होंगे।
  • संविदा कर्मचारियों को अब एक नहीं दो बार इंक्रीमेंट दिया जाएगा। पहली जनवरी और पहली जुलाई को ये पैसा मिलेगा।
  • राजस्थान सरकार ने विवि के कुलपतियों का नाम अब बदल दिया है। अब कुलपति को कुलगुरु कहा जाएगा।
  • हरयालो राजस्थान मिशन शुरू होगा। 5 साल में 4000 करोड़ के काम हाथ में लिए जाएंगे।
  • किसानों को पच्चीस हजार करोड रुपए के फसली लोन सरकार उपलब्ध कराएगी और साथ ही दिन में बिजली का बंदोबस्त करने के लिए स्कीम लाएगी।
  • पर्यटन को बढावा देने के लिए सरकार नई पर्यटन नीति लाएगी। पर्यटन से जुड़े हुए कामों में राजस्थान के करीब बीस लाख परिवार काम कर रहे हैं।
  • राजस्थान में पहली बार ऐसा होगा कि एक साथ एक ही बार में पंचायत के चुनाव होंगे, इसके लिए सरकार नीति निर्माण कर रही है।

राजस्थान को 350 बिलयन डॉलर की अर्थव्यवस्था बना देगा यह बजट

फाइनेंस मिनिस्टर दीया कुमारी ने बजट पेश करते वक्त कहा-वित्त मंत्री दिया कुमारी का कहना है कि हम आने वाले दिनों में राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बना देंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं और इसकी पहली बानगी आज पेश किया जाने वाला बजट है।

यह भी पढ़ें-Rajasthan Budget 2024: युवा, महिला, गरीब, किसान और छात्र, किसे क्या मिला राजस्थान सरकार के बजट में? सीधे शब्दों में जाने

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर