लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के लिए काम करने वाले 7 गैंगस्टर राजस्थान पुलिस ने किए गिरफ्तार

Published : Jan 27, 2024, 03:44 PM IST
gangsters

सार

राजस्थान पुलिस ने 7 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इनके संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हैं। ये उन लोगों को खोजते हैं जिनसे रंगदारी वसूली जा सके। फिर उनके नंबर भी गैंगस्टरों को उपलब्ध कराते हैं।

जोधपुर. राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा से ताल्लुक रखने वाले 7 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार और गाड़ियां भी जब्त की है। सभी बदमाश रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं। यही लोग बड़े व्यापारियों, कारोबारी और बड़ी हस्तियों के नंबर उपलब्ध कराते हैं, ताकि उनसे रंगदारी वसूली की जा सके।

एसपी ने किया खुलासा

जोधपुर के नजदीक स्थित फलोदी जिले के पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि 26 जनवरी को सुबह से लेकर रात तक लोहावट और आसपास के इलाकों में रेड की गई है। इस रेड में 7 गैंगस्टर पकड़े गए हैं। लगभग सभी पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनसे एक स्कॉर्पियो, एक पिकअप बरामद की गई है। यह रोहित गोदारा के लिए काम करते थे। रोहित गोदारा इन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के मैसेज देता था, इनसे पूछताछ की जा रही है।

13 ठिकानों पर मारी रेड

एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि जोधपुर और फलोदी में 13 ठिकानों पर रेड मारी है। इन ठिकानों से बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों जिलों में पुलिस की रेड जारी है। जल्द ही और बदमाश टारगेट किया जा रहे हैं। राजस्थान पुलिस गैंगस्टर रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई का नेक्सस तोड़ने की तैयारी कर रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी