लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के लिए काम करने वाले 7 गैंगस्टर राजस्थान पुलिस ने किए गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने 7 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इनके संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हैं। ये उन लोगों को खोजते हैं जिनसे रंगदारी वसूली जा सके। फिर उनके नंबर भी गैंगस्टरों को उपलब्ध कराते हैं।

जोधपुर. राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा से ताल्लुक रखने वाले 7 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार और गाड़ियां भी जब्त की है। सभी बदमाश रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं। यही लोग बड़े व्यापारियों, कारोबारी और बड़ी हस्तियों के नंबर उपलब्ध कराते हैं, ताकि उनसे रंगदारी वसूली की जा सके।

एसपी ने किया खुलासा

Latest Videos

जोधपुर के नजदीक स्थित फलोदी जिले के पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि 26 जनवरी को सुबह से लेकर रात तक लोहावट और आसपास के इलाकों में रेड की गई है। इस रेड में 7 गैंगस्टर पकड़े गए हैं। लगभग सभी पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनसे एक स्कॉर्पियो, एक पिकअप बरामद की गई है। यह रोहित गोदारा के लिए काम करते थे। रोहित गोदारा इन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के मैसेज देता था, इनसे पूछताछ की जा रही है।

13 ठिकानों पर मारी रेड

एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि जोधपुर और फलोदी में 13 ठिकानों पर रेड मारी है। इन ठिकानों से बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों जिलों में पुलिस की रेड जारी है। जल्द ही और बदमाश टारगेट किया जा रहे हैं। राजस्थान पुलिस गैंगस्टर रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई का नेक्सस तोड़ने की तैयारी कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें