राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाने वाला कांग्रेसी नेता निकला अपराधी, अपनी ही राजस्थान सरकार ने किया गिरफ्तार

राजस्थान के झुझुनू जिले पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। एक ऐसे शातिर बदमाश को सट्टा खिलाने के आरोप में पकड़ा है। जो राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो  यात्रा में कदम से कदम मिलाकर चल चुका है। यह सट्टेबाज यूथ कांग्रेस का जिला अघ्यक्ष है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 13, 2023 6:41 AM IST

झुझुनूं. खबर राजस्थान के झुझुनू जिले से है। जिला पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टा खिलाने ओर सट्टे की बकायदा लाइन देने के मामले में यूथ कांग्रेस के जिला अघ्यक्ष और उसके साथियों को पकडा है। कैश, मोबाइल और सट्टे के लिए काम आने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है। जिसे गिरफ्तार किया गया है उस नेता का नाम हिमांशु चौधरी है। हिमांशु उदयपुर में यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष है और कई बड़े कांग्रेसी नेताओं के साथ उसकी फोटोज सोशल मीडिया पर है। राहुल गांधी भी इनमें शामिल हैं।

कांग्रेस नेता ने घर में सट्टे का पूरा सैटअप लगा रखा था

पहले बात हिमांशु चौधरी की..... झुझुनूं जिले की कोतवाली पुलिस ने बताया कि सात आरोपी पकडे गए हैं। सभी कोतवाली इलाके में रीको एरिया में रहने वाले प्रकाश मान नाम के एक व्यक्ति के यहां ठहरे हुए थे। सभी उदयपुर और भीलवाड़ा के रहने वाले हैं। इन लोगों ने प्रकाश मान के घर में सट्टे का पूरा सैटअप लगा रखा था। लाइनें दे रखी थी और कई मोबाइल फोन से अपने पंटर्स से बात कर भावों का आदान प्रदान कर रहे थे।

डायरियों से मिला लाखों रुपए का हिसाब

पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने रेड की और रेड करने के बाद वहां से सात आरोपियों को दबोच लिया। इनमें हिमांशु चौधरी, मुकेश सिंधी, अरविंद सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह, भीलवाड़ा के पंकज सिंधी, अशोक सिंधी, प्रमोद भारद्वाज शामिल हैं। ये सभी आईपीएल का सट्टा खिला रहे थे। कैश लेन देन कम ही मिला है लेकिन लाखों रुपयों का ऑन लाइन ट्रांजेक्शन जरूर मिला है। इनके पास से पुलिस ने बुकी लाइन पेटी मशीन, करीब 30 मोबाइल फोन, लैपटॉप, एलईडी, टेबलेट और डायरिंया बरामद की है। इन डायरियों में लाखों रुपयों का हिसाब मिला है एक मैच का। ऐसे कई मैचों में इन लोगों ने सट्टा खिलाया है।

Share this article
click me!