सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अपराधी को पकड़ने का आदेश जमकर वायरल हो रहा है। इस आदेश में इस अपराधी को पकड़ने वाले को महज 50 पैसे ईनाम के तौर पर दिये जा रहे हैं। जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
जयपुर. अब तक आपने सुना होगा कि पुलिस किसी भी अपराधी की सूचना देने वाले या उसे पकड़ाने वाले को हजारों रुपए का ईनाम देती है। लेकिन क्या कभी ये भी सुना है कि किसी अपराधी को पकड़ने पर महज 50 पैसे ईनाम घोषित किया है। ये जानकर आपको लगेगा कि या तो ये मजाक है या फिर विभाग द्वारा कोई गलती हो गई होगी। लेकिन यही सच है पुलिस विभाग की नजर में इस आरोपी की इतनी ही अहमियत है। इसलिए इस पर महज 50 पैसे का इनाम रखा है।
सभी जिलों को जारी किए आदेश
राजस्थान में नई सरकार आने के बाद अब पुलिस सिस्टम को और मजबूत किया जा रहा है। पुलिस डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को अपने अपने जिलों में खूंखार बदमाशों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में फरार चल रहे खूंखार बदमाशों पर इनाम भी रखा जा रहा है। ताकि उनके बारे में जानकारी मिल सके। ऐसा ही एक मामला झूझुनूं जिले से सामने आया है। झुझुनूं एसपी देवेन्द्र कुमार के नाम से सोशल मीडिया पर लैटर वायरल हो रहा है। इस लैटर में खूंखार बदमाश पर इनाम रखा गया है।
50 पैसे का इनाम
यह इनाम झुझुनूं जिले के सिंघाना थाने के वांडेट योगेश उर्फ योगी पर रखा गया है। वह आर्म्स एक्ट और अन्य अपराधों में वांछित है और काफी समय से गायब है। उस पर अब एसपी देवेन्द्र कुमार ने इनाम रखा है वह भी पचास पैसे का....। जी हां योगी को तलाश कर लाने वाले या उसके बारे में सूचना देने वाले को झुझुनूं पुलिस पचास पैसे का इनाम देगी।
यह भी पढ़ें : भाजपा में शामिल होंगे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ? क्या अब जाएंगे राज्यसभा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लेट
सोशल मीडिया पर देवेन्द्र कुमार एसपी के नाम से और उनके हस्ताक्षर किए यह लैटर वायरल हो रहा है। इस बार बारह फरवरी की तारीख भी दर्ज है। हांलाकि इस बारे में अभी झुझुनूं पुलिस या राजस्थान पुलिस की ओर से किसी तरह का कोई दूसरा लैटर जारी नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर यह लैटर कल शाम से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : पैसे लेकर शादी करवाने वाली गैंग की जांच करेगी ईडी या इंकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम, जानिये क्या है मामला