सार

शादी के नाम पर ठगी के मामले में राजस्थान में ऐसा पहली बार हो रहा है। जब जांच के लिए ईडी या इंकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम आ रही है। इस मामल में डीग जिले की पुलिस ने फरजाद और सलीम नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

भरतपुर. पुलिस के अनुसार यह लोग और इनकी गैंग शादी करवाने के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं। शादी करवाने के नाम पर लाखों रुपए ठगते हैं। जो शादी करवाने के लिए सबसे पहले डेढ़ लाख रुपए अपने पास जमा करवाता है और कहते हैं कि शादी होगी तो दूल्हे के परिवार को दोगुनी कीमत का दहेज का सामान, नगद पैसे और बाइक भी मिलेगी। जब शादी होती है तो परिवार को 70 हजार रुपए दे दिए जाते हैं। और 70 हजार बाद में देने को कहते हैं।

रुपए लेकर विदेश भागने की फिराक में

पुलिस के अनुसार यह गैंग केवल भरतपुर ही नहीं बल्कि अन्य भी कई इलाकों में सक्रिय है। जो लोगों से रुपए लेकर विदेश भागने की फिराक में थे। लेकिन जैसे ही पुलिस को उनकी लोकेशन के बारे में पता लगा तो पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। हालांकि अभी तक मामले में पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना को नहीं पड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के घर से 21 लाख 67 हजार रुपए बरामद किए है।

प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की एंट्री

पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब जो राशि जप्त की गई है और जो अन्य लेनदेन का मामला है उसको लेकर इनकम टैक्स और परिवर्तन निदेशालय को भी पत्र लिखा जाएगा। ऐसे में यदि दोनों कार्रवाई करती है तो राजस्थान का पहला ऐसा ठगी का मामला होगा जिसमें प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की एंट्री होगी।