
जयपुर. राजस्थान के भरतपुर निवासी एक लड़की के मोबाइल से पुलिस को दिल्ली, अयोध्या और राजस्थान में बम धमाके करने की धमकी मिली। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए उस लड़की को हिरासत में ले लिया है। लेकिन इस मामले में लड़की खुद अपने आप को फंसा हुआ महसूस कर रही है। क्योंकि उसका मोबाइल नंबर किसी ने हेक करके उसी के नंबर से मैसेज किया है। ऐसे में पुलिस अब धमकी देने वाले आरोपी तक पहुंचने की तैयारी कर रही है।
दिल्ली और यूपी पुलिस से मांगी मदद
राजस्थान पुलिस को मिली इस धमकी से दिल्ली, राजस्थान और उत्तरप्रदेश की पुलिस में हड़कंप मच गया है। ये धमकी जयपुर पुलिस कमिश्नररेट के व्हाट्सएप नंबर पर आई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए उत्तरप्रदेश पुलिस की सहायता ली है। संभावना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। इसी के साथ राजस्थान पुलिस ने दिल्ली पुलिस से भी सहयोग मांगा है।
सोशल मीडिया पर मिली धमकी
दरअसल दोपहर में पुलिस कमिश्नरेट के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया। उसमें लिखा था कि आने वाले 7 दिनों के अंदर दिल्ली, अयोध्या और जयपुर में चार धमाके किए जाएंगे। इसमें आरडीएक्स का इस्तेमाल होगा। कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना दी गई और मोबाइल फोन की लोकेशन निकाली गई।
भरतपुर से पकड़ाई लड़की
कुछ देर बाद ही जयपुर पुलिस की एक टीम भरतपुर पहुंच गई। वहां पर एक लड़की को हिरासत में लिया गया। पता चला है कि उसके मोबाइल से ही यह मैसेज किया गया था।
बाद में जांच पड़ताल की गई तो पता चला लड़की का नंबर किसी ने हैक कर लिया था । जब हैकर को सर्च किया गया तो वह उत्तर प्रदेश का निकला। उत्तर प्रदेश में किस जिले का है, फिलहाल यह जानकारी पुलिस को पूरी तरह से नहीं लग सकी है।
लड़की के बॉयफ्रेंड ने किया मैसेज
पुलिस ने जब लड़की से पूछताछ की तो पता चला कि उत्तर प्रदेश में रहने वाले अजय नाम के एक लड़के से उसकी दोस्ती थी। सोशल मीडिया पर दोनों बातचीत करते थे। लेकिन कुछ समय से लड़की ने अजय से बात करना बंद कर दिया। इस कारण अजय उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था और धमका रहा था। अजय ने लड़की का नंबर हैक कर लिया और उसे जयपुर पुलिस को मैसेज कर दिया। उसे लगा कि जयपुर पुलिस लड़की को अरेस्ट कर लेगी, लेकिन यह पासा उल्टा पड़ गया।
तीन राज्यों की पुलिस परेशान
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने कहा कि हम अजय के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रहे हैं। तीन राज्यों की पुलिस को उसने परेशान किया है । उसको गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।