सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी

Published : Dec 17, 2025, 09:41 PM IST
Rajasthan Police sub Inspector

सार

Rajasthan Police : राजस्थान के एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने ऐलान किया है कि अगर कोई भी युवक या युवती उन्हें बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट के पकड़ लेता है  वह उसे अपने पूरे महीने का वेतन इनाम में देंगे। आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह..

 

वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने के लिए सरकार से लेकर पुलिस और समाजिक संस्था कई अभियान चला रही हैं, ताकि किसी तरह सड़क हादस कम हो। लेकिन लोग फिर भी सुधरने के लिए तैयार नहीं है। इसी बीच जयपुर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर गिरवर सिंह ने एक अनोखा तरीका अपनाते हुए लोगों को एक ऐसा चैलेंज दिया है कि अगर आपने उसे पूरा कर दिया तो वह आपको अपने पूरे महीने की सैलरी दे देंगे।

इंस्पेक्टर की शर्त पूरी करो और ले जाए 70 हजार

दरअसल, पुलिस सब इंस्पेक्टर गिरवर सिंह ने ऐलान किया है कि अगर कोई भी युवक या युवती उन्हें बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट के पकड़ लेता है और उनका सबूत के तौर पर वीडियो बना लेता है तो वह उसे अपने पूरे महीने का वेतन इनाम में देंगे। बता दें कि सब-इंस्पेक्टर की सैलरी करीब 70 हजार रुपए बताई जा रही है, जिसे उन्होंने इनाम के तौर पर सार्वजनिक रुप से ऐलान करते हुए रखा है।

इंस्पेक्टर ने राजस्थान पुलिस से भी की एक अपील

इंस्पेक्टर ने यह इनाम सिर्फ समाज में जागरूकता लाने के लिए रखा है। ताकि लोगों में हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर पॉजिटिव संदेश जाए। साफ तौर पर कहें तो उन्होंने खुद पर नियम लागू कर समाज को आईना दिखाने की कोशिश की है। इंस्पेक्टर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह युवाओं को ट्रैफिक नियमों के बारे में बता रहे हैं। इंस्पेक्टर का कहना है कि कोई भी नियम बना और बुरी आदत को छुड़ाना है तो उस नियम को सबसे पहले खुद पर लागू करना चाहिए। इसलिए उन्होंने यह नियम अपने ऊपर लगाया है। साथ ही उन्होंने सभी पुलिस वालों से अपील की है कि आप सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें। अगर आप नियमों का पालन करेंगे तो जनता अपने आप इनको अपनी जिम्मेदारी संभझते हुए पूरा करेगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर