राजस्थान की सड़कों पर क्यों मचा है बवाल, बांग्लादेश से है इसका कनेक्शन

Published : Aug 14, 2024, 05:09 PM IST
rajasthan protests against violence on hindus in bangladesh

सार

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध में राजस्थान में प्रदर्शन हुए। जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ समेत कई शहरों में लोगों ने विरोध जताया और बांग्लादेश सरकार से कार्रवाई की मांग की।

जयपुर. बांग्लादेश में हाल ही में हिंदुओं पर हुए अत्याचार का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। घटना को लेकर भारत में पिछले करीब एक सप्ताह से जगह-जगह लोग विरोध कर रहे हैं। आज राजस्थान में भी इस अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया गया। राजस्थान में राजधानी जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़,राजसमंद सीकर आदि में हिंदू संगठनों के आह्वान पर लोगों ने विरोध जताया।

जयपुर में आक्रोश रैली, मार्केट तक बंद हुआ

राजधानी जयपुर में आज दोपहर तक मार्केट बंद रहे। वही लोगों ने जगह-जगह आक्रोश रैली निकाली और जगह-जगह घटना के विरोध में पुतले भी फूंके। सीकर जिले में हजारों लोगों ने आक्रोश रैली निकाली। रैली के बाद कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर हनुमान चालीसा और महामृत्युंजय का जाप किया गया। सभी शहरों में सामूहिक बंद रहा। हालांकि हिंदू संगठनों के द्वारा केवल अपील के बाद ही लोगों ने खुद ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इसी तरह कई लोगों ने मंदिरों और आश्रम में महायज्ञ और गायत्री पाठ का विभाजन किया गया।

बांग्लादेश में 8% हिंदू आबादी

आपको बता दें कि बांग्लादेश की आबादी 16.52 करोड़ है। इसमें से करीब 8% हिंदू आबादी है। आप है कि वहां हाल ही में हुई घटनाओं के बाद हिंदू लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। वहां बेवजह लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है और हिंदुओं को मंदिर भी जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही कई मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया।

बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमला

यह पहला मामला नहीं होगा जब बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमला किया गया हो। इसके पहले साल 2009 में चटगांव के इस्कॉन मंदिर, 2015 में दिनाजपुर के इस्कॉन मंदिर, 2016,2018, 2020 से लेकर 2022 तक कई इस्कॉन मंदिरों पर हमले किए गए।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी