राजस्थान की सड़कों पर क्यों मचा है बवाल, बांग्लादेश से है इसका कनेक्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध में राजस्थान में प्रदर्शन हुए। जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ समेत कई शहरों में लोगों ने विरोध जताया और बांग्लादेश सरकार से कार्रवाई की मांग की।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 14, 2024 11:39 AM IST

जयपुर. बांग्लादेश में हाल ही में हिंदुओं पर हुए अत्याचार का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। घटना को लेकर भारत में पिछले करीब एक सप्ताह से जगह-जगह लोग विरोध कर रहे हैं। आज राजस्थान में भी इस अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया गया। राजस्थान में राजधानी जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़,राजसमंद सीकर आदि में हिंदू संगठनों के आह्वान पर लोगों ने विरोध जताया।

जयपुर में आक्रोश रैली, मार्केट तक बंद हुआ

Latest Videos

राजधानी जयपुर में आज दोपहर तक मार्केट बंद रहे। वही लोगों ने जगह-जगह आक्रोश रैली निकाली और जगह-जगह घटना के विरोध में पुतले भी फूंके। सीकर जिले में हजारों लोगों ने आक्रोश रैली निकाली। रैली के बाद कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर हनुमान चालीसा और महामृत्युंजय का जाप किया गया। सभी शहरों में सामूहिक बंद रहा। हालांकि हिंदू संगठनों के द्वारा केवल अपील के बाद ही लोगों ने खुद ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इसी तरह कई लोगों ने मंदिरों और आश्रम में महायज्ञ और गायत्री पाठ का विभाजन किया गया।

बांग्लादेश में 8% हिंदू आबादी

आपको बता दें कि बांग्लादेश की आबादी 16.52 करोड़ है। इसमें से करीब 8% हिंदू आबादी है। आप है कि वहां हाल ही में हुई घटनाओं के बाद हिंदू लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। वहां बेवजह लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है और हिंदुओं को मंदिर भी जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही कई मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया।

बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमला

यह पहला मामला नहीं होगा जब बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमला किया गया हो। इसके पहले साल 2009 में चटगांव के इस्कॉन मंदिर, 2015 में दिनाजपुर के इस्कॉन मंदिर, 2016,2018, 2020 से लेकर 2022 तक कई इस्कॉन मंदिरों पर हमले किए गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता