रात होते ही छत पर कूदने लगा तेंदुआ, सीसीटीवी फुटेज देखकर घर से बाहर नहीं निकले लोग

रात होते ही एक तेंदुआ अचानक लोगों की छत पर आकर यहां से वहां कूदने लगा। छत पर कूदने की आवाज से पहले लोग समझे की बंदर होगा। लेकिन जब सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देख तो जान हलक में आ गई।

राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद शहर में आधी रात को लोगों की जान हलक में आ गई। क्योंकि एक तेंदुआ घर की छत पर आ गया था। जब छत पर यहां से वहां कूद रहा था, तो पहले लोगों ने समझा कि कोई बंदर होगा। लेकिन जब सीसीटीवी कैमरे में उसकी झलक देखी तो लोगों की आंखें फटी के फटी रह गई। ये तो अच्छा हुआ कि वह किसी के घर में नहीं घुसा, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

रात ढाई बजे आया तेंदुआ

Latest Videos

राजस्थान के राजसमंद शहर में देर रात ढाई बजे जो कुछ हुआ वह पूरे मोहल्ले के लोगों की रूह कंपाने के लिए काफी था। रात ढाई बजे का सीसीटीवी फुटेज आज सवेरे जब लोगों ने देखा तो खुद को घरों में कैद कर लिया। बच्चों को स्कूल नहीं भेजा गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया गया। इस घटना का फुटेज तुरंत पूरे शहर में वायरल हो गया। अब वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उस मौहल्ले में पहुंच रहे हैं।

आए दिन आ जाता है तेंदुआ

दरअसल यह पूरी घटना राजसमंद जिले के राजनगर थाना इलाके में स्थित धोइंदा रैगर मौहल्ले की है। इस कस्बे के नजदीक ही जंगल का इलाका है। इस इलाके में अक्सर पेंथर का मूवमेंट होता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पेंथर का मूवमेंट तेजी से बढ़ रहा है। यही कारण है कि रात के समय जल्दी लोग अपने घरों में कैद होने लगे हैं।

डरे हुए हैं लोग

इसी मौहल्ले में देर रात करीब ढाई बजे एक पैंथर का मूवमेंट हुआ। पैंथर छत पर कूदा तो परिवार की महिला की आंख खुल गई। वह रात को छत पर आने वाली थी लेकिन फिर दुबारा आवाज नहीं आई। परिवार ने सोचा बंदरों की टोली है। लेकिन सुबह सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि बंदर नहीं बल्कि तेंदुआ छत पर कूदा था, वह छत के जीने की ओर जाता दिखाई दिया। बाद में वह छत की डोली पर टहलता रहा और फिर दूसरी छत पर कूद गया। इस फुटेज के वायरल होने के बाद अब पूरे मौहल्ले में दहशत का माहौल है। लोग डरे सहमे हुए हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़