रात होते ही छत पर कूदने लगा तेंदुआ, सीसीटीवी फुटेज देखकर घर से बाहर नहीं निकले लोग

Published : Dec 23, 2023, 01:12 PM IST
panther

सार

रात होते ही एक तेंदुआ अचानक लोगों की छत पर आकर यहां से वहां कूदने लगा। छत पर कूदने की आवाज से पहले लोग समझे की बंदर होगा। लेकिन जब सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देख तो जान हलक में आ गई।

राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद शहर में आधी रात को लोगों की जान हलक में आ गई। क्योंकि एक तेंदुआ घर की छत पर आ गया था। जब छत पर यहां से वहां कूद रहा था, तो पहले लोगों ने समझा कि कोई बंदर होगा। लेकिन जब सीसीटीवी कैमरे में उसकी झलक देखी तो लोगों की आंखें फटी के फटी रह गई। ये तो अच्छा हुआ कि वह किसी के घर में नहीं घुसा, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

रात ढाई बजे आया तेंदुआ

राजस्थान के राजसमंद शहर में देर रात ढाई बजे जो कुछ हुआ वह पूरे मोहल्ले के लोगों की रूह कंपाने के लिए काफी था। रात ढाई बजे का सीसीटीवी फुटेज आज सवेरे जब लोगों ने देखा तो खुद को घरों में कैद कर लिया। बच्चों को स्कूल नहीं भेजा गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया गया। इस घटना का फुटेज तुरंत पूरे शहर में वायरल हो गया। अब वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उस मौहल्ले में पहुंच रहे हैं।

आए दिन आ जाता है तेंदुआ

दरअसल यह पूरी घटना राजसमंद जिले के राजनगर थाना इलाके में स्थित धोइंदा रैगर मौहल्ले की है। इस कस्बे के नजदीक ही जंगल का इलाका है। इस इलाके में अक्सर पेंथर का मूवमेंट होता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पेंथर का मूवमेंट तेजी से बढ़ रहा है। यही कारण है कि रात के समय जल्दी लोग अपने घरों में कैद होने लगे हैं।

डरे हुए हैं लोग

इसी मौहल्ले में देर रात करीब ढाई बजे एक पैंथर का मूवमेंट हुआ। पैंथर छत पर कूदा तो परिवार की महिला की आंख खुल गई। वह रात को छत पर आने वाली थी लेकिन फिर दुबारा आवाज नहीं आई। परिवार ने सोचा बंदरों की टोली है। लेकिन सुबह सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि बंदर नहीं बल्कि तेंदुआ छत पर कूदा था, वह छत के जीने की ओर जाता दिखाई दिया। बाद में वह छत की डोली पर टहलता रहा और फिर दूसरी छत पर कूद गया। इस फुटेज के वायरल होने के बाद अब पूरे मौहल्ले में दहशत का माहौल है। लोग डरे सहमे हुए हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी