राजस्थान के बांसवाड़ा में काल भैरव मंदिर के पुजारी को गोलियों से भूना...

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में देर रात हत्यारों ने एक मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी है। इस घटना से जिले में सनसनी फैल गई है। लोग दहशत में वहीं इस घटना के खिलाफ लोगों में आक्रोश भी फूट पड़ा है।

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक पुजारी को हथियारों से लैस बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। शरीर में एक साथ दो गोलियां लगने से पुजारी की मौत हो गई। इस मामले में जनता का आक्रोश फूटने से पहले भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिसमें आसपास के जिलों से भी पुलिस बल पहुंचा है।

मंदिर की पूजा करते थे रणछोड़

Latest Videos

घटना बांसवाड़ा जिले के सदर थाना इलाके में स्थित जानामेड़ी गांव की है। पुलिस ने बताया कि गांव में ही काल भैरव का प्राचीन मंदिर बना हुआ है। मंदिर में हर रोज बड़ी संख्या में लोग आते हैं। मंदिर की काफी मान्यता भी है। गांव में ही रहने वाले रणछोड़, इस मंदिर में पुजारी है। मंदिर उनके घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर ही है। रणछोड़ ही हर रोज सवेरे पांच बजे मंदिर खोलते थे और रात होने पर मंदिर को लॉक करते थे। पूरे दिन में सभी पूजा पाठ, आरती और अन्य आयोजन होते थे।

बाइक से आए थे हमलावर

कल रात भी यही रूटीन था। रात करीब दस बजे के करीब जब सभी भक्त मंदिर से चले गए तो रणछोड़ भी मंदिर लॉक कर जाने लगे। उनका बेटा बाइक लेकर वहीं खड़ा था। अचानक उसके पास एक बाइक आकर रूकी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। जैसे ही रणछोड़, मंदिर को लॉक कर पलटे। वैसे ही उन पर तीन फायर किए गए। एक गोली मिस फायर हो गई। दो गोली रणछोड़ को लगी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

किसी से दुश्मनी नहीं फिर भी हत्या

उसके बाद हत्यारे फरार हो गए। बेटे ने पीछा भी किया लेकिन बात नहीं बनी। बाद में पिता को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पहले ही मौत हो चुकी थी। इस हत्या के बाद अब जिला अस्पताल के मुर्दाघर में भीड़ जमा होना शुरू हो गई है। पुलिस ने नजदीक के जिलों डूंगरपुर और उदयपुर में भी हत्यारों की सर्च शुरू कर दी है। परिवार का कहना है कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा