
बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक पुजारी को हथियारों से लैस बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। शरीर में एक साथ दो गोलियां लगने से पुजारी की मौत हो गई। इस मामले में जनता का आक्रोश फूटने से पहले भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिसमें आसपास के जिलों से भी पुलिस बल पहुंचा है।
मंदिर की पूजा करते थे रणछोड़
घटना बांसवाड़ा जिले के सदर थाना इलाके में स्थित जानामेड़ी गांव की है। पुलिस ने बताया कि गांव में ही काल भैरव का प्राचीन मंदिर बना हुआ है। मंदिर में हर रोज बड़ी संख्या में लोग आते हैं। मंदिर की काफी मान्यता भी है। गांव में ही रहने वाले रणछोड़, इस मंदिर में पुजारी है। मंदिर उनके घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर ही है। रणछोड़ ही हर रोज सवेरे पांच बजे मंदिर खोलते थे और रात होने पर मंदिर को लॉक करते थे। पूरे दिन में सभी पूजा पाठ, आरती और अन्य आयोजन होते थे।
बाइक से आए थे हमलावर
कल रात भी यही रूटीन था। रात करीब दस बजे के करीब जब सभी भक्त मंदिर से चले गए तो रणछोड़ भी मंदिर लॉक कर जाने लगे। उनका बेटा बाइक लेकर वहीं खड़ा था। अचानक उसके पास एक बाइक आकर रूकी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। जैसे ही रणछोड़, मंदिर को लॉक कर पलटे। वैसे ही उन पर तीन फायर किए गए। एक गोली मिस फायर हो गई। दो गोली रणछोड़ को लगी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
किसी से दुश्मनी नहीं फिर भी हत्या
उसके बाद हत्यारे फरार हो गए। बेटे ने पीछा भी किया लेकिन बात नहीं बनी। बाद में पिता को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पहले ही मौत हो चुकी थी। इस हत्या के बाद अब जिला अस्पताल के मुर्दाघर में भीड़ जमा होना शुरू हो गई है। पुलिस ने नजदीक के जिलों डूंगरपुर और उदयपुर में भी हत्यारों की सर्च शुरू कर दी है। परिवार का कहना है कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।