यूपी-बिहार नहीं ये है राजस्थान: पूरा पेपर ही बोर्ड पर हल करा देते है यह सरजी !

राजस्थान के जोधपुर जिले के नजदीक फलोदी जिले के एक सरकारी स्कूल में दसवीं ओपन बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने की घटना सामने ई है। स्कूल के प्रिंसिपल और 11 टीचर्स डमी छात्रों से परीक्षा दिलवाते पकड़े गए। शिक्षा विभाग की जांच में नकल का खुलासा हुआ है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 17, 2024 5:30 AM IST

फलोदी. सरकारी भर्ती परीक्षा हो और उसमें नकल ना हो ऐसा संभव कैसे है राजस्थान में। अब सरकारी भर्ती परीक्षा तो छोड़िए स्कूल की परीक्षाओं में भी नकल होने लगी है और वह भी पूरे के पूरे स्कूल में एक साथ और सर के सामने। सर खुद ही नकल कराते पकड़े गए। ये स्कूल है राजस्थान के जोधपुर जिले के नजदीक फलोदी जिले का। वहां पर दसवीं ओपन बोर्ड की परीक्षाएं चल रहीं थी और एक ही स्कूल में दो अलग अलग विषयों के पेपर चल रहे थे। स्कूल में नकल हो रही थी, लेकिन उससे भी बड़ी बात ये है कि जो नकल कर रहे थे वे ओरिजनल छात्र नहीं थे, यानी उनकी जगह डमी छात्र परीक्षा देने के लिए बिठाए गए थे।

फलोदी जिले के देचू तहसील का है यह कांड

Latest Videos

दरअसल फलोदी जिले के देचू तहसील के कोलू राठौड़ान गांव में पनजी का बेरा सरकारी स्कूल में ये कांड हुआ है। शिक्षा विभाग की टीम को सरकारी सहायता पोर्टल पर यह शिकायत मिली थी कि उक्त स्कूल में नकल हो रही है और वह भी सामूहिक रूप से। मंगलवार दोपहर टीम वहां पहुंची तो पता चला ये तो स्कूल ही बंद है। स्कूल के बाहर से लॉक लगा हुआ था। हांलाकि अंदर कुछ हल्की - हल्की आवाजें आ रही थी।

सर बोर्ड पर लिख रहे उत्तर, बच्चे कॉपी में लिखते जा रहे

टीम के एक सदस्य ने सात फीट की दीवार फांदी और अंदर गया तो पता चला कि अंदर कक्षाएं चल रही हैं। अंदर जाकर वीडियो बनाया तो पता चला कि गुरुजी खुद ही बोर्ड पर पेपर हल करवा रहे हैं और बच्चे टीप रहे हैं। टीम के सदस्य ने बाहर जाकर ये नजारा सभी को दिखाया और बाद में लॉक तोड़कर टीम अंदर घुसी। अंदर घुसते ही भगदड़ मच गई। कई बच्चे तो दीवार कूदकर भाग गए। कुछ देर के बाद ही पुलिस भी आ गई।

फलौदी के स्कूल में विज्ञान और गणित की परीक्षाएं चल रही थीं

पूछताछ की गई तो पता चला कि भौतिक विज्ञान और गणित की परीक्षाएं चल रही थीं। परीक्षा देने वाले अधिकतर असल छात्रों की जगह डमी छात्र बिठाए गए थे। उधर स्कूल के प्रिसिंपल, परीक्षा प्रभारी समेत 11 टीचर उनको बोर्ड पर ही पेपर हल करवा रहे थे। इस पूरे काम के लिए किसने कितरे रूपए लिए, इस बारे में फिलहाल जांच शुरू कर दी गई है। देर रात तक 11 टीचर्स पर केस दर्ज कर लिए गए थे। डमी छात्रों से पूछताछ कर असल छात्रों के घर पर जांच शुरू कर दी गई है।

 

यह भी पढ़ें-बॉयफ्रेंड के पास नहीं था पैसा, गर्लफ्रेंड के एक Idea से वो 5 दिन में बना लखपति लेकिन ट्विस्ट आगे था

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता