राजस्थान स्कॉलरशिप आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें नई डेट

Published : May 06, 2025, 02:40 PM IST
School Scholarship 2025

सार

Rajasthan Scholarship Scheme :राजस्थान सरकार ने छात्रवृत्ति योजनाओं की अंतिम तिथि 31 मई 2025 तक बढ़ा दी है। SC, ST, OBC, MBC, EWS समेत कई वर्गों के छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जयपुर। Rajasthan Scholarship Scheme : राजस्थान सरकार ने राज्य के हजारों छात्रों को राहत देते हुए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 31 मई 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा यह निर्णय छात्रों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

राजस्थान सरकार इन लोगों को देती है छात्रवृत्ति

निदेशक बचनेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह बढ़ोतरी शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए की गई है। इसका लाभ राजस्थान के मूल निवासियों को मिलेगा, जो राज्य या राज्य के बाहर स्थित राजकीय या मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत हैं (कक्षा 11 व 12 को छोड़कर)।इसमें अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), विमुक्त-घुमंतु समुदाय समेत मुख्यमंत्री सर्वजन उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना शामिल हैं।

छात्र इस वेबसाइट पर करें क्लिक

 विद्यार्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस और ऑनलाइन होगी। इसके लिए छात्र विभाग की वेबसाइट www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship, SSO पोर्टल, या SJE एप व SJED मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं।शिक्षण संस्थानों को भी 28 मई 2025 तक अपने स्तर पर आवश्यक अपडेट जैसे कि मान्यता, पाठ्यक्रम की जानकारी व फीस स्ट्रक्चर अपडेट करना अनिवार्य किया गया है।

31 मई के बाद कोई तारीख नहीं बढ़ेगी

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि 31 मई के बाद कोई और तिथि वृद्धि नहीं की जाएगी, इसलिए पात्र छात्र समय रहते आवेदन अवश्य करें। सरकार का यह कदम शिक्षा में समावेशिता और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को बराबरी का अवसर देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया