सीकर में सरकारी कर्मचारी ने किया सुसाइड, कार के अंदर मारी गोली, ये थी टेंशन

कर्ज से परेशान एक सरकारी कर्मचारी ने राजस्थान के सीकर जिले में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को कार के अंदर सुसाइड नोट सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं। जिसकी जांच के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार सुबह महिला एवं बाल विकास विभाग में सीनियर ऑफिसर के पद पर तैनात एक सरकारी कर्मचारी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मृतक जयपुर का मूल निवासी है। लेकिन नौकरी की वजह से नागौर जिले में रह रहा था। लेकिन उसने सीकर में अपनी कार के अंदर गोली मारकर सुसाइड किया। सुसाइड नोट के अनुसार वह कर्ज की वजह से टेंशन में था। जिसके चलते बड़ा कदम उठाया है।

कार के अंदर मारी गोली

Latest Videos

सदर थाना अधिकारी इंद्रराज मरोडिया ने बताया कि जयपुर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले सरकारी कर्मचारी अजीत सिंह ने खुद को रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या की है। उन्होंने खुदकी कार में बैठकर गोली मारी तो नजदीक से निकल रहे एक लड़के ने गोली की आवाज सुनी। जैसे ही उसकी नजर धमाका सुनकर कार की तरफ गई तो कांच पर खून नजर आ रहा था। इस बात की जानकारी उसने पुलिस को दी, जिसके बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और अफसर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

नागौर में नौकरी, क्यों पहुंचा सीकर

मृतक अफसर राजस्थान के नागौर में पदस्थ था। लेकिन उसने सीकर पहुंचकर क्यों सुसाइड किया, इसकी जांच चल रही है। मृतक की कार से कुछ दस्तावेज, आईडी कार्ड, मोबाइल फोन और पर्स मिला है। जिसके आधार पर परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने तक शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। थाना अधिकारी इंद्रराज ने बताया अजीत सिंह पिछले कुछ समय से टेंशन में था।

यह भी पढ़ें : बीकानेर में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, गाड़ी में चिपकी लाशें

कार में मिला सुसाइड नोट

पुलिस को कार से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें मृतक ने आर्थिक तंगी के बारे में लिखा है। उसने अपने परिवार के लिए भी सुसाइड नोट में कुछ जानकारी लिखी है। इसके अलावा उन लोगों का भी जिक्र भी है। जिनसे रुपयों का लेनदेन था। फिलहाल सुसाइड नोट के बारे में पुलिस ने पूरा खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें : 14 साल की उम्र में दो बच्चों की मां बन गई नाबालिग, राजस्थान में बुआ की बेरहमी

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...