सीकर में सरकारी कर्मचारी ने किया सुसाइड, कार के अंदर मारी गोली, ये थी टेंशन

Published : Jul 19, 2024, 02:24 PM IST
Sikar suicide

सार

कर्ज से परेशान एक सरकारी कर्मचारी ने राजस्थान के सीकर जिले में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को कार के अंदर सुसाइड नोट सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं। जिसकी जांच के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार सुबह महिला एवं बाल विकास विभाग में सीनियर ऑफिसर के पद पर तैनात एक सरकारी कर्मचारी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मृतक जयपुर का मूल निवासी है। लेकिन नौकरी की वजह से नागौर जिले में रह रहा था। लेकिन उसने सीकर में अपनी कार के अंदर गोली मारकर सुसाइड किया। सुसाइड नोट के अनुसार वह कर्ज की वजह से टेंशन में था। जिसके चलते बड़ा कदम उठाया है।

कार के अंदर मारी गोली

सदर थाना अधिकारी इंद्रराज मरोडिया ने बताया कि जयपुर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले सरकारी कर्मचारी अजीत सिंह ने खुद को रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या की है। उन्होंने खुदकी कार में बैठकर गोली मारी तो नजदीक से निकल रहे एक लड़के ने गोली की आवाज सुनी। जैसे ही उसकी नजर धमाका सुनकर कार की तरफ गई तो कांच पर खून नजर आ रहा था। इस बात की जानकारी उसने पुलिस को दी, जिसके बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और अफसर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

नागौर में नौकरी, क्यों पहुंचा सीकर

मृतक अफसर राजस्थान के नागौर में पदस्थ था। लेकिन उसने सीकर पहुंचकर क्यों सुसाइड किया, इसकी जांच चल रही है। मृतक की कार से कुछ दस्तावेज, आईडी कार्ड, मोबाइल फोन और पर्स मिला है। जिसके आधार पर परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने तक शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। थाना अधिकारी इंद्रराज ने बताया अजीत सिंह पिछले कुछ समय से टेंशन में था।

यह भी पढ़ें : बीकानेर में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, गाड़ी में चिपकी लाशें

कार में मिला सुसाइड नोट

पुलिस को कार से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें मृतक ने आर्थिक तंगी के बारे में लिखा है। उसने अपने परिवार के लिए भी सुसाइड नोट में कुछ जानकारी लिखी है। इसके अलावा उन लोगों का भी जिक्र भी है। जिनसे रुपयों का लेनदेन था। फिलहाल सुसाइड नोट के बारे में पुलिस ने पूरा खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें : 14 साल की उम्र में दो बच्चों की मां बन गई नाबालिग, राजस्थान में बुआ की बेरहमी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट