राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव पर फिर लगी ब्रेक, हाईकोर्ट में सरकार ने बताई वजहें

Published : Aug 13, 2025, 07:16 PM IST
Bhajanlal Sharma

सार

Rajasthan Student Union Election: राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट में कहा कि इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव शैक्षणिक सत्र व्यस्तता और राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के कारण संभव नहीं है। छात्रों में नाराजगी है और हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है। 

Rajasthan News : राजस्थान में इस वर्ष भी छात्रसंघ चुनाव न कराने का निर्णय राज्य सरकार ने बरकरार रखा है। सरकार ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में चुनाव करवाना संभव नहीं है। इसके पीछे सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने और शैक्षणिक सत्र की व्यस्तता जैसे कारण गिनाए हैं।

सरकार ने अपने जवाब में लिंगदोह समिति की सिफारिशों का हवाला दिया, जिसमें सत्र शुरू होने के आठ सप्ताह के भीतर चुनाव कराने की बात कही गई है। हालांकि, सरकार का कहना है कि मौजूदा शैक्षणिक कैलेंडर और परीक्षाओं के कार्यक्रम को देखते हुए यह समयसीमा पूरी करना संभव नहीं है। साथ ही, कई विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने भी लिखित रूप से राय दी है कि फिलहाल चुनाव टालना ही उचित होगा, ताकि शैक्षणिक गतिविधियों पर असर न पड़े।

छात्रों का विरोध और कानूनी लड़ाई 

छात्रसंघ चुनाव न कराने के फैसले को लेकर छात्रों में नाराजगी है। राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र जय राव ने 24 जुलाई को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर इस फैसले को चुनौती दी थी। याचिका में कहा गया कि छात्रसंघ चुनाव में भाग लेना विद्यार्थियों का मौलिक अधिकार है और लगातार तीन सत्रों से चुनाव न कराना छात्रों के अधिकारों का हनन है।

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा था जवाब

  • 29 जुलाई को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से विस्तृत जवाब मांगा था। इस पर सरकार ने अपना लिखित पक्ष प्रस्तुत कर चुनाव टालने का निर्णय दोहराया।

सड़कों पर उतरे छात्र नेता चुनाव की मांग को लेकर प्रदेशभर में विभिन्न छात्र संगठनों के नेता प्रदर्शन कर चुके हैं। इनका कहना है कि छात्रसंघ चुनाव न केवल छात्र प्रतिनिधित्व का माध्यम है बल्कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अहम हिस्सा है, जिसे लंबे समय तक रोकना उचित नहीं है। छात्र नेताओं का आरोप है कि सरकार जानबूझकर चुनाव टाल रही है, जबकि अधिकांश शैक्षणिक संस्थान अब सामान्य रूप से कार्य कर रहे हैं। वहीं, सरकार का कहना है कि परिस्थितियां अनुकूल होते ही चुनाव करवाए जाएंगे।

सरकार के फैले के बाद अब आगे क्या? 

अब निगाहें हाईकोर्ट के आगामी निर्णय पर टिकी हैं, जो यह तय करेगा कि इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव होंगे या नहीं। फिलहाल, प्रदेश में छात्र राजनीति और शिक्षा जगत दोनों में इस मुद्दे को लेकर गरमाहट बनी हुई है। यह विवाद न केवल राजनीतिक गलियारों में बल्कि सोशल मीडिया और विश्वविद्यालय परिसरों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर