पेपर लीक के लिए बदनाम राजस्थान में एक और पेपर लीक, बड़ी परीक्षा रद्द

Published : Jan 28, 2025, 11:46 AM ISTUpdated : Jan 28, 2025, 02:03 PM IST
paper leak

सार

राजस्थान में सरकारी परीक्षाओं के बाद अब कॉलेज की परीक्षाओं के पेपर भी लीक होने लगे हैं। जयपुर में बीएससी नर्सिंग की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है और पुलिस जांच शुरू हो गई है।

राजस्थान न्यूज: राजस्थान में आए दिन हम पेपरलीक के मामले सुनते हैं। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही एक दूसरे पर पेपरलीक होने से रोकने में विफल रहने का आरोप लगाती है। मौजूदा सरकार ने सरकारी परीक्षाओं में पेपरलीक के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम भी बनाई हुई है। जिससे कुछ हद तक पेपरलीक के मामलों में कभी भी आई है लेकिन अब सरकारी परीक्षाओं नहीं बल्कि कॉलेज की परीक्षाओं के ही पेपरलीक होने लगे हैं।

परीक्षा रद्द किया गया

मामला राजधानी जयपुर का है। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की बीएससी नर्सिंग कोर्स की दूसरे और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 23 से 25 जनवरी को आयोजित हुई। इस परीक्षा का पेपरलीक हो गया। ऐसे में अब यूनिवर्सिटी ने मामले में संज्ञान लेते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए कमेटी बनाते हुए पुलिस में मामला भी दर्ज करवा दिया है।

कब हुई थी परीक्षा

यूनिवर्सिटी ने बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर के एप्लाइड एनाटोमी एण्ड एप्लाइड फिजियोलॉजीए द्वितीय सेमेस्टर के एप्लाइड बायोकेमेस्ट्री एण्ड एप्लाइड न्यूट्रीशन एण्ड डाइटेक्टिस तथा तृतीय सेमेस्टर के एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी एण्ड इंफेक्शन क्रंट्रोल इन्क्लूडिंग सेफ्टी विषय की परीक्षा क्रमशः 23, 24 एवं 25 जनवरी को आयोजित की गई थी। पेपरलीक होने की सूचना के आधार पर पाया गया कि इन विषयों की जो परीक्षाएं आयोजित की गई थी। उनके प्रश्न पत्रों के केवल थ्योरी.बेस्ड खंड में शामिल कुछ प्रश्नों की हस्त लिखित प्रति छात्रों के बीच पूर्व से प्रसारित हुई है।

ये भी पढ़ें- कोटा में सुसाइड करने वाले छात्रों को लेकर कब से नया कानून होगा लागू, जानिए…

मामले की जांच शुरू

यह सूचना जब यूनिवर्सिटी प्रशासन को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को भी बुलाया। फिलहाल इस मामले में अब तक पुलिस ने पांच संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है। पुलिस का मानना है कि यूनिवर्सिटी का कोई आदमी या फिर किसी परीक्षा केंद्र का कोई आदमी यह पेपरलीक कर सकता है। फिलहाल पूरी जांच होने के बाद ही हकीकत का पता चल पाएगा। वहीं आपको बता दें कि करीब एक से डेढ़ साल पहले सीकर की पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी में भी कॉलेज की परीक्षाओं का पेपरलीक हुआ था। जिसमें सामने आया था कि परीक्षा केंद्र से किसी स्टाफ के द्वारा फोटो खींचकर पेपर को वायरल किया गया था।

ये भी पढ़ें- राजस्थान की बड़ी दरगाह में भगदड़, कुचलने से महिला की मौत, दर्दनाक रहा मंजर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी