यदि बात करे राजस्थान में बारिश के आंकड़ों की तो अब तक के सबसे ज्यादा बारिश जालौर के आहोर में 471 एमएम बारिश हुई है। यह बारिश मानसून में 3 महीने तक होने वाली बारिश से भी ज्यादा है। वही राजस्थान में जोधपुर से जालोर के लिए चलने वाली 11 ट्रेनों का संचालन आज रात 12 बजे तक बंद रहेगा जबकि कई ट्रेनें 2 से 3 घंटे की दिल से चल रही है।