
जयपुर, न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए देश-विदेश से लाखों टूरिस्ट राजस्थान पहुंच चुके हैं। तो कई ने यहां आने के लिए होटल और टैक्सी बुक कर दिए हैं। लेकिन इसी बीच अब अचानक से राजस्थान में ठंड का कहर बढ़ गया है। पश्चिमी विभोक्ष का असर देखने को मिल रहा है, जिसके कारण जयपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में करीब दो सप्ताह तक कोल्डवेव के चलते तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहने के बाद अब प्रदेश कोहरे की चपेट में आ चुका है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज सुबह 10 बजे बाद भी कोहरा छाया हुआ है। अचानक से बढ़े सर्दी के मौसम ने टूरिस्टों को चिंता में डाल दिया है। हालांकि धूप तेज होने के साथ कोहरा भी कम होता जा रहा है।
अब प्रदेश में 25 और 26 दिसंबर को भी कोहरा रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान दोपहर के समय मौसम साफ रहेगा। लेकिन 27 दिसंबर से प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बारिश होने के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। प्रदेश में 27 से 29 दिसंबर तक बारिश और ओले गिर सकते हैं। जनवरी महीने में एक बार फिर प्रदेश में सर्दी का असर तेज होगा। कोल्ड वेव चलने से तापमान में गिरावट के बाद कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा।
बता दें कि अचानक से राजस्थान के मौसम में आए बदलाव के कारण शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश कर दिया है। शिक्षा विभाग ने जारी की एडवाइजरी में कहा कि अगर ठंड इससे ज्यादा पड़ी तो यह अवकाश और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है।
बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़: मौसम का रुख बदला, कोहरा और गर्मी का डबल अटैक?
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।