गर्मी में राजस्थान की यह खबर करती अलर्ट, धूप से छाया में आया शख्स, लेकिन छांव में भी मौत

राजस्थान में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। लू और हीट स्ट्रोक से कुछ दिनो में ही प्रदेश में 50 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हं। अब खबर अलवर से है जो हम सबको सावधान करती है। कैसे एक युवक की छांव में ही जान चली गई। 

Arvind Raghuwanshi | Published : May 29, 2024 7:26 AM IST

अलवर. राजस्थान में गर्मी इतनी प्रचंड है कि लोग जिंदा जल रहे हैं। दोपहर के समय खासतौर पर एक बजे से चार बजे के आसपास धूप में निकलने, बिना सावधानी के.... वे लोग जान गवां रहे हैं। अब मामला अलवर जिले के नजदीक बहरोड से आया है वह हर किसी को अलर्ट करता है। इस गर्मी में छाया में खड़े रहना भी जान ले सकता है।

कार में ही युवक की हो गई मौत

Latest Videos

दरअसल बहरोड इलाके में स्थित ढाकोडा गांव में रहने वाले राकेश गुर्जर की लाश उसकी बोलेरो से मिली है। राकेश किसी काम से बानसूर कस्बे में स्थित दातली पहाड़ी के पास किसी काम से गया था। दोपहर में धूप होने के कारण पहाड़ी के नजदीक एक विशाल पेड़ की छांव में उसनी अपनी बोलेरो लगा दी और उसके बाद चालक तरफ का शीशा आधा नीचे कर लिया। कुछ देर के बाद उसकी आंख लग गई। इस दौरान शाम तक वहां कोई नहीं आया। रात को परिवार वालों ने फोन किया। पता किया तो बोलेरो बानसूर में मिली।

हीट स्ट्रोक से जिंदा जल गया युवक

वहां कार से राकेश को बाहर निकाला तो वह बेहोश था। उसे अस्पताल ले गए तो उसकी मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हीट स्ट्रोक बताया जा रहा है। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई है। बानूसर पुलिस भी इसकी जांच कर रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts