गर्मी में राजस्थान की यह खबर करती अलर्ट, धूप से छाया में आया शख्स, लेकिन छांव में भी मौत

Published : May 29, 2024, 12:56 PM IST
Rajasthan weather today

सार

राजस्थान में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। लू और हीट स्ट्रोक से कुछ दिनो में ही प्रदेश में 50 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हं। अब खबर अलवर से है जो हम सबको सावधान करती है। कैसे एक युवक की छांव में ही जान चली गई। 

अलवर. राजस्थान में गर्मी इतनी प्रचंड है कि लोग जिंदा जल रहे हैं। दोपहर के समय खासतौर पर एक बजे से चार बजे के आसपास धूप में निकलने, बिना सावधानी के.... वे लोग जान गवां रहे हैं। अब मामला अलवर जिले के नजदीक बहरोड से आया है वह हर किसी को अलर्ट करता है। इस गर्मी में छाया में खड़े रहना भी जान ले सकता है।

कार में ही युवक की हो गई मौत

दरअसल बहरोड इलाके में स्थित ढाकोडा गांव में रहने वाले राकेश गुर्जर की लाश उसकी बोलेरो से मिली है। राकेश किसी काम से बानसूर कस्बे में स्थित दातली पहाड़ी के पास किसी काम से गया था। दोपहर में धूप होने के कारण पहाड़ी के नजदीक एक विशाल पेड़ की छांव में उसनी अपनी बोलेरो लगा दी और उसके बाद चालक तरफ का शीशा आधा नीचे कर लिया। कुछ देर के बाद उसकी आंख लग गई। इस दौरान शाम तक वहां कोई नहीं आया। रात को परिवार वालों ने फोन किया। पता किया तो बोलेरो बानसूर में मिली।

हीट स्ट्रोक से जिंदा जल गया युवक

वहां कार से राकेश को बाहर निकाला तो वह बेहोश था। उसे अस्पताल ले गए तो उसकी मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हीट स्ट्रोक बताया जा रहा है। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई है। बानूसर पुलिस भी इसकी जांच कर रही है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी