आग की तरह बरसेगी राजस्थान में गर्मी, 45 डिग्री के पार होगा तापमान, जानिये कौन से जिलों में रहेगी भीषण गर्मी

गर्मी का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। कई जिलों का तापमान 45​ डिग्री के पार होगा। ऐसे में आपको भीषण गर्मी से बचने के लिए जरूरत नहीं होने पर घर पर ही रहना होगा। 

जयपुर. राजस्थान में इस बार मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। पिछले दिनों ठंड के बीच ओलावृष्टि और बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिस प्रकार यहां ठंड भयानक तरीके से पड़ी है। वैसे ही गर्मी भी अपना सितम ढहाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने में यहां तापमान 45 डिग्री पार कर सकता है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Latest Videos

दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से फोरकास्ट जारी किया गया है। इसके अनुसार राजस्थान, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश ,पंजाब और मध्य प्रदेश सहित कई इलाकों में इस बार भीषण गर्मी पड़ने वाली है। वही गुजरात,पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित आसपास के क्षेत्र में भी गर्मी का असर रहेगा।

इन जिलों में भीषण गर्मी

राजस्थान में जोधपुर,जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, पाली, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, बांसवाड़ा,डूंगरपुर भरतपुर,धौलपुर और करौली जिले में अनुमान है कि तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा सकता है। हालांकि पहले सप्ताह में गर्मी से राहत रहेगी। दूसरे और तीसरे सप्ताह में तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू होगी।

अप्रैल में होगी अच्छी बारिश

वहीं इस बार अप्रैल महीने में प्रदेश के मौसम में 1 से 2 नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने वाले हैं। यदि यह राजस्थान में लंबे समय के लिए सक्रिय रहते हैं तो इस बार राजस्थान के लोगों को अप्रैल में भी अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। अनुमान के मुताबिक राजस्थान में 4 एमएम से ज्यादा बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: नहीं मानी CM मोहन यादव की बात, तो प्राइवेट स्कूल को भरना होगा 2 लाख रुपए का जुर्माना

बेहतर होगा मानसून

वही इस बार राजस्थान ही नहीं पूरे देश के लिए सबसे राहत की खबर यह है कि इस बार मानसून अच्छा रहने वाला है। प्रशांत महासागर में तापमान सामान्य से नीचे जाने के चलते सी सरफेस ठंडा होने से भारत की तरफ मानसून ज्यादा प्रबल रहेगा।

यह भी पढ़ें: 2 लाख रुपए में विदेश भेजता था ये शख्स, गैंगस्टर्स से मिलती थी मोटी रकम, नेपाल बार्डर से गिरफ्तार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग