
जयपुर (jaipur news). राजस्थान के मौसम में सक्रिय हो रहे एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ से लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। राजस्थान में आज होली के दिन भी शाम को करीब 12 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना है। महज इतना ही नहीं इन जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। ओलावृष्टि के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं इसके बाद राजस्थान में कल भी कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
कई जिलों में ओला बारिश की जताई संभावना
जयपुर मौसम केंद्र के राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान में बीते 2 दिनों से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। जिसके चलते चित्तौड़गढ़ उदयपुर राजसमंद जैसे कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा रुक-रुक कर बारिश का दौर भी चला। वही आज भी टोंक भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ सहित पड़ोसी 12 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है। इन सभी जिलों में सुबह से बादलों की आवाजाही का दौर भी जारी रहा है।
बारिश के चलते गिरेगा पारा
अब कल से यह चक्रवाती बादल पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के मैदानी इलाकों सीकर चूरू झुंझुनू नागौर की और आएंगे। ऐसे में कल सीकर चूरू झुंझुनू सहित शेखावाटी बेल्ट के सभी हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि यहां ओलावृष्टि नहीं होगी लेकिन बारिश से मामूली तापमान में गिरावट होगी। फिर राजस्थान में कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होने वाला है ऐसे में राजस्थान में आगामी दिनों में गर्मी बढ़ेगी संभावना जताई जा रही है कि मार्च एंडिंग तक तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच जाएगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।