राजस्थान में होली में बरसेगा मानसून: प्रदेश में ओलावृष्टि के साथ तेज हवा चलेगी, जानिए अपने जिले का हाल

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरेबेंस के चलते प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य में होली के दिन भी करीब 12 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। जानिए अपने जिले के मौसम के ताजा हाल।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान के मौसम में सक्रिय हो रहे एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ से लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। राजस्थान में आज होली के दिन भी शाम को करीब 12 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना है। महज इतना ही नहीं इन जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। ओलावृष्टि के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं इसके बाद राजस्थान में कल भी कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।

कई जिलों में ओला बारिश की जताई संभावना

Latest Videos

जयपुर मौसम केंद्र के राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान में बीते 2 दिनों से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। जिसके चलते चित्तौड़गढ़ उदयपुर राजसमंद जैसे कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा रुक-रुक कर बारिश का दौर भी चला। वही आज भी टोंक भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ सहित पड़ोसी 12 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है। इन सभी जिलों में सुबह से बादलों की आवाजाही का दौर भी जारी रहा है।

बारिश के चलते गिरेगा पारा

अब कल से यह चक्रवाती बादल पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के मैदानी इलाकों सीकर चूरू झुंझुनू नागौर की और आएंगे। ऐसे में कल सीकर चूरू झुंझुनू सहित शेखावाटी बेल्ट के सभी हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि यहां ओलावृष्टि नहीं होगी लेकिन बारिश से मामूली तापमान में गिरावट होगी। फिर राजस्थान में कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होने वाला है ऐसे में राजस्थान में आगामी दिनों में गर्मी बढ़ेगी संभावना जताई जा रही है कि मार्च एंडिंग तक तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम