घूंघट वाली सरपंच का अंग्रेजी भाषण सुन IAS टीना डाबी भी दंग, जोरदार Video Viral

राजस्थान में एक महिला सरपंच का अंग्रेजी में भाषण देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। IAS अधिकारी टीना डाबी के कार्यक्रम में उन्होंने यह भाषण दिया, जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। सोनू कंवर नाम की यह सरपंच जल संरक्षण पर बोलती नजर आ रही हैं।

राजस्थान के बाड़मेर की एक महिला सरपंच (ग्राम प्रधान) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस महिला सरपंच का अंग्रेजी में भाषण देने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, आईएएस अधिकारी टीना डाबी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान इस महिला सरपंच ने अंग्रेजी में भाषण दिया था।

वायरल वीडियो में सोनू कंवर नाम की महिला सरपंच पारंपरिक राजस्थानी पोशाक पहने और घूंघट ओढ़े हुए माइक के सामने खड़ी दिखाई दे रही हैं। वह कह रही हैं, “मैं इस दिन का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। सबसे पहले, मैं हमारी कलेक्टर टीना मैडम का स्वागत करती हूं। एक महिला होने के नाते, मैं टीना मैडम का स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रही हूं।”

Latest Videos

इसके बाद वह जल संरक्षण के बारे में अपने भाषण में बात करती हैं। कलेक्टर टीना डाबी उनके भाषण को ध्यान से सुनती हैं और मुस्कुराती हैं। बता दें कि टीना डाबी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2015 की परीक्षा में टॉप किया था। वर्तमान में वह बाड़मेर की जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्त हैं।

कैलाश सिंह सोढ़ा नाम के यूजर ने यह वीडियो एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और महिला सरपंच की तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा है कि यही है भारत के गांव की महिलाएं।

वहीं एक यूजर ने लिखा है कि अंग्रेजी कोई बड़ी बात नहीं है, यह तो सीखने वाली भाषा है। महत्वपूर्ण यह है कि यह महिला सरपंच एक गांव की तमाम जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग