
राजस्थान के बाड़मेर की एक महिला सरपंच (ग्राम प्रधान) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस महिला सरपंच का अंग्रेजी में भाषण देने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, आईएएस अधिकारी टीना डाबी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान इस महिला सरपंच ने अंग्रेजी में भाषण दिया था।
वायरल वीडियो में सोनू कंवर नाम की महिला सरपंच पारंपरिक राजस्थानी पोशाक पहने और घूंघट ओढ़े हुए माइक के सामने खड़ी दिखाई दे रही हैं। वह कह रही हैं, “मैं इस दिन का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। सबसे पहले, मैं हमारी कलेक्टर टीना मैडम का स्वागत करती हूं। एक महिला होने के नाते, मैं टीना मैडम का स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रही हूं।”
इसके बाद वह जल संरक्षण के बारे में अपने भाषण में बात करती हैं। कलेक्टर टीना डाबी उनके भाषण को ध्यान से सुनती हैं और मुस्कुराती हैं। बता दें कि टीना डाबी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2015 की परीक्षा में टॉप किया था। वर्तमान में वह बाड़मेर की जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्त हैं।
कैलाश सिंह सोढ़ा नाम के यूजर ने यह वीडियो एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और महिला सरपंच की तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा है कि यही है भारत के गांव की महिलाएं।
वहीं एक यूजर ने लिखा है कि अंग्रेजी कोई बड़ी बात नहीं है, यह तो सीखने वाली भाषा है। महत्वपूर्ण यह है कि यह महिला सरपंच एक गांव की तमाम जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।