राजस्थान में देर रात एक और बड़ा कांड: 2 बड़े गैंगस्टर को घेरकर गोली मार दी पुलिस ने... घायल हालत में हुए भर्ती

राजस्थान में इस साल पुलिस बल एक्शन मोड में आ गई है। पिछले कुछ दिनों से प्रशासन की नाक में दम करने वाले बदमाशों को सबक सिखाने में लगी है। शुक्रवार की रात भी पुलिस ने 2 गैंगस्टर को सबक सिखाते हुए घेरकर गोली मार दी। दोनो का घायल हालत में इलाज जारी।

राजसमंद (rajsamand). राजस्थान में लगभग हर दिन गोली चल रही है। कभी पुलिस और बदमाश आमने सामने हैं और कभी बदमाश लूटपाट या अन्य वारदातों के लिए फायरिंग कर रहे हैं। देर रात फिर से कांड हुआ है राजस्थान में। इस बार राजस्थान के राजसमंद जिले में अपराधिक वारदात हुई हैं। पुलिस ने गोलियां चलाकर दो गैंगस्टर काबू किए हैं। दोनो के गोली लगने की सूचना है और दोनो को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। पूरे मामले में उदयपुर और राजसमंद जिले की पुलिस का अहम रोल है। घटनाक्रम केलवा थाना क्षेत्र में हुआ है।

2 गैंगस्टर ने व्यापारी का किया किडनैप, पुलिस को मिली जानकारी

Latest Videos

राजसमंद पुलिस ने बताया कि देर रात केलवा थाना क्षेत्र में हाइवे नंबर आठ के पास से गुजर रही एक कार के बारे में सूचना मिली थी । सूचना मिली थी कि कार में एक कारोबारी का अपहरण कर लिया गया है दो गैंगस्टर्स के द्वारा। यह सूचना उदयपुर पुलिस कंट्रोल रूम से राजसमंद पुलिस को दी गई थी। पता चला कि दोनो राजसमंद की ओर आ रहे हैं । ऐसे में पुलिस ने फोर लेन हाइवे पर नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी भी ऐसी कि रास्ता ही बंद कर दिया। जेसीबी, ट्रक और अन्य बड़े वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा कर दिया। उसके पहले पुलिस हथियारों समेत खड़ी हो गई। पीछे उदयपुर पुलिस आरोपियों का पीछा कर रही थी।

पुलिस ने प्लानिंग कर घेरा, फिर सिखाया सबक

उसके बाद केलवा थाना इलाके में आकर जब गैंगस्टर्स आगे पीछे से घिर गए तो ऐसे में उन्होनें कार को डिवाईडर पर चढ़ाकर दूसरी ओर जंप करने की कोशिश की। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कार वहीं जाम हो गई। पुलिस जैसे ही कार के नजदीक पहुंची कार में बैठै बदमाशों ने पुलिस पर फायर ठोक दिए। जवाब में पुलिस ने भी दनादन गोलियां चला दीं। गैंगस्टर बाहर निकलकर भागने लगे तो उन पर फिर से फायर किए। दोनो को गोली लगी है।

दोनो गैंगस्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके नाम दीपक मेनारिया और किशन मेनारिया है। उन्होनें किशन रेबारी नाम के कारोबारी का अपहरण किया था। गनीमत रही कि बिजनैसमैन किशन को सुरक्षित बचा लिया गया। जानकारी में सामने आया है कि दोनो गैंगस्टर्स के खिलाफ उदयपुर में कई केस दर्ज हैं।

इसे भी पढ़े- राजस्थान पुलिस का एक्शन मोडः यूपी मॉडल की तरह पिछले 24 घंटों में 4 बदमाशों को सिखाया सबक

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम